वर्ल्ड कप फाइनल के दिन अगर भारतीय टीम में होता ये खिलाड़ी, तो बदल सकती थी पूरी कहानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 के फाइनल के दिन अगर भारतीय टीम में होता ये खिलाड़ी, तो बदल सकती थी पूरी कहानी 

World Cup 2023: भारत को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) काफी धीमी पारी खेली. उनकी इस पारी ने पूरे मैच तख्तपलट कर दिया. केएल राहुल धीमा खेलते रहे. दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली पर प्रेशर बढ़ता गया. जिसकी वजह से वह भी अपमा स्वाभाविक खेल नहीं खेल सकें. अगर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज बैटिंग कर रहा होता था भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता था.

World Cup 2023: केएल राहुल ने खेली धीमी पारी

publive-image

केएल राहुल (KL Rahul) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 66 रनों की पारी खेली. उन्हें इस पारी में 107 का सामना किया. इस दौरान केएल राहुल सिर्फ एक चौका ही लगाने में सफल रहे. माना जा रहा हैं कि उनकी इस पारी के बाद पूरी टीम प्रेशर में आ गई और कोई भी खिलाड़ी बड़ी नहीं खेल पाया.

अगर केएल राहुल ने इंटेंट दिखाया होता तो मैच का सूरते हाल कुछ और होते. मगर ऐसा नहीं लोकेश राहुल ने अपना विकेट गंवाकर टीम इंडिया को बीच मझधार में छोड़ दिया. अगर उनकी जगह इस कंडीशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेल रहे होते तो भारत मैच जीत सकता था.

दवाब में खुलकर खेलते हैं Rishabh Pant

इस दिन Rishabh Pant की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी, BCCI के ऐलान ने कर दिया साफ Rishabh Pant

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसके चलते वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं. उनकी कमी टीम इंडिया में साफ तौर महसूस की जा सकती है. पंत ताबड़तोड़ तरीके रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने इस आक्रामक अंदाज से भारत को कई बड़े मैच जिताए भी है.

पंत की 89 रनों की नाबाद पारी भला कौन भूल सकता है. जो उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले थी. उनकी इस पारी से भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में हराने में सफल रहा. उन्होंने टेस्ट को टी20 बना दिया और भारत को एक शानदार जीत दिलाई. उन्होंने कई ऐसी मैच विनिंग पारी खेली है.

2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रनों का पारी खेली. भारत इग्लैंड के खिलाफ 64 रन पर अपने 4 विकेट खो चुका था, वहा पंत ने 146 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिन्हें याद करने का बाद गर्व से कहा जा सकता हैं कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत को दवाब से बाहर ला सकते ते.

यह भी पढ़ेफाइनल की हार के बाद पीएम मोदी ने पौंछे रोहित-विराट के आंसू, शमी को देखते ही किया ये खास काम, VIDEO वायरल

kl rahul rishabh pant World Cup 2023