Rishabh Pant को Team India का कप्तान बनाने के समर्थन में उतरी Delhi Capitals, BCCI को दे डाली सलाह

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant

इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते कुछ सालों से क्रिकेट की दुनिया में सबसे चमकदार सितारा बन कर उभरे हैं। चाहें उनकी बल्लेबाजी हो, विकेटकीपिंग हो या कप्तानी। हर चुनौती पर खरे उतरने वाली क्षमता के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का स्पाइडर मैन भी कहा जाता है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी टेस्ट में कप्तान की कमान संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Delhi Capitals के मालिक की BCCI को सलाह

आईपीएल मे ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हैं। ऐसे में उनकी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई (BCCI) को भविष्य के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान के तौर पर ग्रूम करने की सलाह दी है। पार्थ ने लिखा कि ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाकर उसे ग्रूम करना ही सर्वश्रेष्ठ होगा. अगले एक दो साल के लिए रोहित शर्मा या आर अश्विन को कप्तानी देनी चाहिए ताकि वह सही समय पर पंत को दे दें जोकि तीनों फॉर्मेट में बेस्ट हैं.’

Rishabh Pant को मिले कप्तानी - सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar-ICC

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और युवराज सिंह भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी मटेरियल मानते हैं। एक टेलेविजन शो पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि,

"पंत ने पिछले कुछ समय में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए. गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार है. गावस्कर ने कहा की मंसूर अली खान पटौदी को भी टीम में शामिल होने के एक साल के बाद कप्तानी सौंप दी गई थी। ऐसे में ऋषभ पंत को भी कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पंत की बल्लेबाजी में भी सुधार देखने को मिलेगा"।

IPL में कप्तानी करते हैं Rishabh Pant

Rishabh pant-Ipl

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। इस सीजन में ऋषभ की कप्तानी में टीम प्लेऑफ़ (Playoff) तक पहुंची थी। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स 14 मैचों में 10 जीत के साथ टेबल टॉप पर थी। अब आईपीएल 2022 के लिए भी दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन कर लिया है। आगामी सीजन में भी ऋषभ पंत ही दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

team india rishabh pant test captaincy