इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते कुछ सालों से क्रिकेट की दुनिया में सबसे चमकदार सितारा बन कर उभरे हैं। चाहें उनकी बल्लेबाजी हो, विकेटकीपिंग हो या कप्तानी। हर चुनौती पर खरे उतरने वाली क्षमता के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का स्पाइडर मैन भी कहा जाता है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी टेस्ट में कप्तान की कमान संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Delhi Capitals के मालिक की BCCI को सलाह
आईपीएल मे ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हैं। ऐसे में उनकी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई (BCCI) को भविष्य के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान के तौर पर ग्रूम करने की सलाह दी है। पार्थ ने लिखा कि ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाकर उसे ग्रूम करना ही सर्वश्रेष्ठ होगा. अगले एक दो साल के लिए रोहित शर्मा या आर अश्विन को कप्तानी देनी चाहिए ताकि वह सही समय पर पंत को दे दें जोकि तीनों फॉर्मेट में बेस्ट हैं.’
Appointing @RishabhPant17 the Vice Captain of the test team and grooming him for the job would be the best thing to do in my opinion,in the interim having someone like @ImRo45 or @ashwinravi99 lead for two years and then hand over to Pant who is an all format player would be best
— Parth Jindal (@ParthJindal11) January 18, 2022
Rishabh Pant को मिले कप्तानी - सुनील गावस्कर
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और युवराज सिंह भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी मटेरियल मानते हैं। एक टेलेविजन शो पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि,
"पंत ने पिछले कुछ समय में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए. गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार है. गावस्कर ने कहा की मंसूर अली खान पटौदी को भी टीम में शामिल होने के एक साल के बाद कप्तानी सौंप दी गई थी। ऐसे में ऋषभ पंत को भी कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पंत की बल्लेबाजी में भी सुधार देखने को मिलेगा"।
IPL में कप्तानी करते हैं Rishabh Pant
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। इस सीजन में ऋषभ की कप्तानी में टीम प्लेऑफ़ (Playoff) तक पहुंची थी। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स 14 मैचों में 10 जीत के साथ टेबल टॉप पर थी। अब आईपीएल 2022 के लिए भी दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन कर लिया है। आगामी सीजन में भी ऋषभ पंत ही दिल्ली की कप्तानी करेंगे।