रोहित शर्मा का कप्तानी से इस्तीफा तय, इस दिन आखिरी बार करेंगे भारत की कप्तानी, जानिए कौन होगा नया कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उनके नेतृत्व में टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डंका बजा है। तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम कमाल की नजर आई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma Captain

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उनके नेतृत्व में टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डंका बजा है। तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम कमाल की नजर आई। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह जल्द ही कप्तान के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में फैंस के जेहन में सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान कौन संभालेगा? तो आइए जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम का अगला कप्तान बन सकता है?

इस दिन दे सकते हैं रोहित शर्मा इस्तीफा 

पर्थ टेस्ट से Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारत के फाइनल में जाने के समीकरण बिगड़ गए हैं। डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में रोहित शर्मा एंड कंपनी कमाल की नजर आई थी। लेकिन हाल ही में कीवी टीम ने भारत आकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को 3-0 से रौंद दिया। ऐसे में टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम कर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। 

यह खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान 

अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का एक भी मैच हार जाती है तो उसके लिए WTC फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही है कि यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाती है तो रोहित शर्मा कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देंगे। वैसे तो 37 वर्षीय बल्लेबाज का क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। लेकिन अपनी बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों को देखते हुए वह यह फैसला ले सकते हैं। हिटमैन (Rohit Sharma) के कप्तानी छोड़ने के बाद ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान चुना जा सकता है। 

टेस्ट क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन 

27 वर्षीय बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला खूब गरजा है। 38 टेस्ट मैच की 66 पारियों में उन्होंने 44.14 की औसत से 2693 रन बनाए। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे थे। बता दें कि वह टी20 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें टेस्ट मैचों में कप्तान की भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के रूप में गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया ले गए हार्दिक से तगड़ा ऑल राउंडर, गेंद-बल्ले से मचाता है कहर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को कोचिंग देने वाले गौतम गंभीर के खुद ऑस्ट्रेलिया में कैसे थे आंकड़े, 22 की औसत से बनाए हैं सिर्फ इतने रन

WTC final 2025 border gavaskar trohpy 2024-25 rishabh pant Rohit Sharma