रोहित, हार्दिक या राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी विश्व कप में होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सामने आई बड़ी वजह

Published - 18 Aug 2023, 03:49 PM

रोहित, हार्दिक या राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी World Cup में होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सामने आई...

World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के सामने एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. टीम इंडिया को इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम की घोषणा करनी है. लेकिन इसके आगे भी एक बड़ी चुनौती भारतीय टीम का इंतजार कर रही है. ये चुनौती है टी 20 विश्व कप 2024 की. ये लगभग तय है कि अगले टी 20 विश्व कप (World Cup) में रोहित शर्मा कप्तान नहीं होंगे. वहीं हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है. ऐसे नए कप्तान के लिए एक खिलाड़ी पर सबकी नजरें टिक गई हैं.

हार्दिक को क्यों हटाया जा सकता है ?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी 20 विश्व कप (World Cup) 2022 के बाद से हार्दिक पांड्या टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज में टी 20 सीरीज में मिली 3-2 से हार ने उनके बतौर कप्तान भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है. हार्दिक पांड्या पर खिलाड़ियों का सही तरीके से इस्तेमाल न करने और प्लेइंग XI में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को जगह न देने जैसे आरोप लग रहे हैं. साथ ही कप्तान पर बड़बोलेपन का आरोप भी लग रहा है. ऐसे में उनकी कप्तानी खतरे में आ गई है.

ये खिलाड़ी हो सकता है टी 20 का नया कप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

अगर हार्दिक पांड्या को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जाता है तो फिर उनकी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया जा सकता है. पंत इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जिस तेजी से उनकी रिकवरी हो रही है उसके मुताबिक वे साल के अंत तक या जनवरी 2024 तक टीम में लौट आएंगे. ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि ऋषभ पंत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.

ऋषभ पंत का टी 20 करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

25 साल के ऋषभ पंत ने अपने टी 20 करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में 2016 में की थी. अब तक 66 टी 20 मैचों की 56 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए वे 987 रन बना चुके हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 65 है. इसके अलावा पंत 33 टेस्ट में 2271 रन और 30 वनडे में 865 रन बना चुके हैं. नए खिलाड़ियों में वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना स्थान बनाया है.

ये भी पढ़ें- जिसे इंग्लैंड ने निकम्मा समझ वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड से किया बाहर, उसी ने 32 गेंदों में मचाई तबाही, गेंदबाजों कुटाई कर ठोके इतने रन

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 rishabh pant