IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप शो के बाद भी उपकप्तान की रेस में गिल से आगे निकला यह खिलाड़ी
Published - 07 May 2025, 04:45 PM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस समय प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की जंग जारी है। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबलों का चरम देखने को मिल रहा है। रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ कई खिलाड़ी लगातार बल्ले से तूफानी खेल देखने को मिल रहे हैं।
एक तरफ बल्ले से किसी खिलाड़ी का तूफान देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बल्ले से कोई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन दिखा रहा है। लेकिन खराब बल्लेबाजी के बावजूद हैरान करने वाली बात यह है कि बीसीसीआई इस खिलाड़ी को उपकप्तान के तौर पर देख रहा है। कौन है यह बल्लेबाज, आइए देखते हैं जयंत
IPL 2025 में फ्लॉप खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मालूम हो कि ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी निचले स्तर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस लीग में काफी बल्लेबाजी दिखाई है। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 11 मैचों में उन्होंने 12 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
लेकिन इन चौंकाने वाले आंकड़ों के बावजूद बीसीसीआई ऋषभ पंत को उपकप्तान के तौर पर देख रहा है। दरअसल, भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी, जो 20 जून से शुरू होकर 31 जुलाई को खत्म होगी।
IPL 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाले पंत बन सकते हैं उपकप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तुरंत बाद खेली जाने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई मई के दूसरे हफ्ते में भारत की टीम का ऐलान कर सकता है। टीम के ऐलान से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान नहीं होंगे। क्योंकि बीसीसीआई उनके वर्कलोड को मैनेज करने के कारण सभी मैच नहीं खेलेगा।
ऐसे में जब वह सभी मैच नहीं खेल पाएंगे। तो उपकप्तानी देने का सवाल ही नहीं उठता। यही वजह है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम किसी युवा को यह जिम्मेदारी देने के बारे में सोच रही है, जो भविष्य में भारत की कमान भी संभाल सके। इनमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार
शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे में भूमिका निभाई है। लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि उन्हें यह जिम्मेदारी शायद न मिले। अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की बात करें तो उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि उन्होंने टेस्ट में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं और 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 159* है
Tagged:
Ind vs Eng team india rishabh pant IPL 2025