"छपरी हटाओ, मुंबई बचाओ", रोहित शर्मा के फैंस ने MI पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ RIP Hardik Pandya
"छपरी हटाओ, मुंबई बचाओ", रोहित शर्मा के फैंस ने MI पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ RIP Hardik Pandya

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 17वें सीजन के शुरू होने में महज 3 दिन बाकी है. जिसके बाद क्रिकेट स्टेडियम से लेकर क्रिकेट गलियारों में आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीमों के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर #RIPHARDIKPANDYA ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और पांड्या को कप्तान बनाए जाने से नाखुश दिखे. जिसकी वजह MI के नए कप्तान को एक्स पर भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Hardik Pandya ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान

"छपरी हटाओ, मुंबई बचाओ", रोहित शर्मा के फैंस ने MI पर निकाला गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ RIP Hardik Pandya
Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बना दिया है. उन्हें फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान हिटमैन के तौर पर रिप्लेस किया गया. मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL 2024 का शुरूआती मुकाबला 24 मार्च को खेलेगी. उससे पहले पांड्या ने कोच मार्क बाउचर के साथ के सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पत्रकारों ने तीखे सवाल किए. जिनका जवाब देने से हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर बचते हुए नजर आए.

इस दौरान हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि जब से आप मुंबई के कप्तान बने है क्या उसके बाद आपने रोहित शर्मा से बात की है? इस सवाल के जवाब पर पांड्या हैरान कर देने वाला जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को बहुत ही करीब से देखा बल्कि उनकी कप्तानी में खेला भी है. हार्दिक ने कहा,

”रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं, जो मुझे मदद करता है, इस टीम ने जो भी हासिल किया है, वो उनके अंडर हासिल किया. मैंने अपना पूरा करियर उनके अंडर खेला है और मैं जानता हूं कि वह हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखेंगे.”

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए Hardik Pandya

लेकिन फैंस को उनकी ये चिपड़ी-चिपड़ी बाते बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ अंश वायरल हो रहे हैं. जिन्हें फैंस अपने हिसाब से कट करते हुए शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर बात यह कि रोहित शर्मा के फैंस हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

जिसकी वह से उन्हें सोशल मीडिया पर #RIPHARDIKPANDYA ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, छपरी को हटाओ, मुंबई को बचाओ. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा. हार्दिक पांड्या क्रिकेट के राहुल गांधी है जो बिना स्क्रिप्ट के सवालों का जवाब नहीं दे पाते है. तीसरे यजूर ने लिखा कि रोहित शर्मा के बिना मुंबई की फ्रेंचाइजी कुछ नहीं है. पांड्या को सोशल मीडिया जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जब आईपीएल शुरु होता है तो स्टेडियम में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस किस तरह का रिएक्ट करते हैं. क्योंकि कई बार फैंस को प्लेयर्स को स्लेजिंग करते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में फैंस ने PSL में बाबर आजम को जिम्बाबर..जिम्बाबर और मोहम्मद आमिर को फिक्सर…फिक्सर के नारे का सामना करना पड़ा. उम्मीद करते है कि हार्दिक पांड्या को छपरी…छपरी के स्लोग का सामना ना करने पड़े.

सोशल मीडिया फैंस ने किया जमकर ट्रोल

यह भी पढ़ेस्मृति मंधाना लाइफ स्टाइल के मामले में नहीं है विराट कोहली से कम, चैंपियन के पास है करोड़ों की लग्जरी गाडियां, नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...