बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 अक्टूबर से इस श्रृंखला का आगाज होगा। भारत को अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उसे ये तीनों मैच जीतने होंगे। इसलिए भारतीय चयनकर्ता भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने के लिए इस खतरनाक बल्लेबाज को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दे सकते हैं। यह खिलाड़ी सीरीज में रोहित शर्मा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में हो सकती है इस खूंखार बल्लेबाजी की एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन मैच की टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले कायसों कयासों का दौर जारी है। इस बीच अटकलें लगाइया जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता IND vs NZ टेस्ट के लिए खूंखार बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं।
पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है। उनके सामने बड़ी से बड़ी टीम के गेंदबाज भीख मांगते नजर आए हैं। ऐसे में फैंस का दावा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
50 से भी ज्यादा की औसत से बनाता है रन
पिछले साल भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले रिंकू सिंह ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने 53.88 की औसत से रन कुटें हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह असीमित ओवरों के क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। प्रथम श्रेणी के 48 मुकाबलों में रिंकू सिंह ने 71.47 के स्ट्राइक रेट से 3179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं।
न्यूजीलैंड टीम के लिए साबित होगा काल
भारतीय टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है। निचले क्रम में अपने तूफ़ानी प्रदर्शन वह भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके पास अकेले ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। कीवी गेंदबाजों के सामने वह भारतीय टीम की ढाल बनकर खड़े रह सकते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, Border Gavaskar Trophy से बाहर हुआ टीम इंडिया का सीनियर मेम्बर