भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, Border Gavaskar Trophy से बाहर हुआ टीम इंडिया का सीनियर मेम्बर

Published - 11 Oct 2024, 07:06 AM

Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। लेकिन फिलहाल इस सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

मीडिया में जारी खबरों की मानें तो टीम इंडिया का एक सीनियर खिलाड़ी इस दौरे से बाहर हो सकता है। हालंकि इस बात की अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं रहेगा तो टीम इंडिया को इसका नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और क्यों हो रहा है ये बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से बाहर।

यह भी पढ़िए- Asia Cup 2025 में खलेगी रोहित-विराट जैसे दिग्गजों की कमी, इन 15 नए खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या होंगे कप्तान

Border Gavaskar Trophy से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Border Gavaskar Trophy

इस साल नवंबर में टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। लेकिन इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्तिगत कारणों के चलते रोहित शर्मा बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सूत्रों की मानें तो उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है कि अगर उनके निजी मसले सीरीज से पहले सुलझ जाते हैं तो वो इस सीरीज में खेलेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो सीरीज के शुरूआती दो मैच उन्हें छोड़ने पड़ सकते हैं।

Border Gavaskar Trophy में कौन करेगा कप्तानी?

Border Gavaskar Trophy

रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जयसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर कौन शामिल होगा और इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। आपको बता दें ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक खिलाड़ी को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें कप्तानी करने का अनुभव भी है। ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन उनको इस काबिल बनाता है कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है औऱ आईपीएल में उन्हें कप्तानी करते हर किसी ने देखा है।

Border Gavaskar Trophy में कौन होगा ओपनर?

Border Gavaskar Trophy

इसी के साथ रोहति शर्मा के नहीं खेलने पर ओपनिंग की जगह भी खाली होगी। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में मौका दिया सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुई ईरानी कप में 191 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ भारत ए के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे। तो वहीं शुभमन गिल और के एल राहुल में से कोई एक बल्लेबाज भी यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है।

यह भी पढ़िए- गौतम गंभीर की बढ़ गई टेंशन, T20 में किसको बनाया जाए Yashasvi Jaiswal का जोड़ीदार, रेस में 3 ओपनर

Tagged:

team india Border Gavaskar Trophy 2024-2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.