गौतम गंभीर की बढ़ गई टेंशन, T20 में किसको बनाया जाए Yashasvi Jaiswal का जोड़ीदार, रेस में 3 ओपनर

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया से रेस्ट दिया गया है। लेकिन टी20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह पक्की है। लेकिन गौतम गंभीर और टीम...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Yashasvi Jaiswal

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया से रेस्ट दिया गया है। लेकिन टी20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह पक्की है। लेकिन गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी दिकक्त का सबब ये है कि जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ किस बल्लेबाजी को टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाए। 

रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भारत के लिए ओपनिंग की जगह खाली हुई है। लेकिन इस जगह के लिए 3 खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ी हुई है। अब सवाल टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि इन तीन खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी को पहले मौका दिया जाएगा। आइए जानते हैं कौन भारतीय टीम के लिए टी20 में ओपनिंग के दावेदार। 

यह भी पढ़िए- ईद का चांद हो गया है खूंखार खिलाड़ी, Team India में खेलते हुए देखने को तरस गए हैं फैंस, सेलेक्टर्स मौका देने को नहीं तैयार

कौन बनेगा Yashasvi Jaiswal का जोड़ीदार?

ऋतुराज गायकवाड़

Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया में ओपनिंग की जगह खाली है। जिसके लिए टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज की खोज कर रही है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ टी20 में ओपनिंग करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

भारत की तरफ से खेलते हुए उनका रिकॉर्ड भी सानदार है और वो लगातार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने 23 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 20 पारियों में उनका औसत 39.56 का रहा है। उन्होंने 143.53 की ताबड़तोड़ औसत के साथ 633 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

शुभमन गिल

Yashasvi Jaiswal

टी20 में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तोर पर शुभमन गिल भी अच्छा विकल्प हैं। वो पहले भी भारत के लिए कई टी20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं और उनको अनुभव भी हो चुका है। साल 2023 के बाद की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं शुभमन गिल।

उनको अगर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो दांए और बांए हाथ का कॉम्बीनेशन भी बनेगा। गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

अभिषेक शर्मा

Yashasvi Jaiswal

दाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी बेखौफ अंदाज के लिए जाने जा रहे हैं। परिस्तिथि कैसी भी हो लेकिन इनका बल्लेबाजी करने का अंदाज कभी नहीं बदलता। आईपीएल में अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर कई साझेदारियां की थी। इसी के चलते उन्हें जिम्बाब्वे दौर् पर टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर हिस्सा बनाया गया था। 

 अब जारी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनको मौका दिया गया है। इस सीरीज की पहली दो पारियों में तो उनका बल्ला नहीं चल पाया है। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग के दावेदार हो सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- Asia Cup 2025 में खलेगी रोहित-विराट जैसे दिग्गजों की कमी, इन 15 नए खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या होंगे कप्तान

 

abhishek sharma yashasvi jaiswal shubman gill Ruturaj Gaikwad