बड़ी खबर: रिंकू सिंह को अचानक बोर्ड ने बनाया वनडे कप्तान, इस दिन संभालेंग कमान

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (ने पिछले कुछ समय में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। IPL और घरेलू क्रिकेट के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वहीं, अब उन्हें बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Rinku SIngh (1)

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ समय में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिंकू सिंह को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। जल्द ही वह (Rinku Singh) इस रोल में नजर आने वाले हैं। 

रिंकू सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

rinku singh

एक बार फिर भारतीय घरेलू क्रिकेट में रोमांच अपने चरम पर होगा। विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में होने जा रहा है। 50 ओवर का यह टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा। इस बीच भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उत्तर प्रदेश (यूपी) क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम की कमान सौंपी है। शनिवार को डॉ पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जम्मू-कश्मीर और उतर प्रदेश के बीच खेले जाने वाले मैच में वह टीम का नेतृत्व करेंगे। 

भूवेश्वर कुमार से छीनी कप्तान

विजय हज़ारे ट्रॉफी से पहले खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की थी। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम फाइनल का सफर तय नहीं कर पाई थी। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश ने उनसे कप्तानी की जिम्मेदार छीनकर रिंकू सिंह के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी डाल दी। नीतीश कुमार रेड्डी को भी विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिवम मावी, सौरभ कुमार, मोहसिन खान समेत कई आईपीएल स्टार्स इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम

रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार।

स्टैंड बाई : समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकित राजपूत, प्रिंस यादव।

नेट बॉलर: वैभव चौधरी, योगेंद्र दोयला, जीशान अंसारी, अंश द्विवेदी, यश गर्ग।

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बना डरावना सपना, टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत कर दी खत्म

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले

Vijay Hazare Trophy Rinku Singh