AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशेज सीरीज (Ashes Series)से पहले हीअपना फैसला सुना दिया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से होने जा रही है. एशेज सीरीज में दोनों टीमों के कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. क्योंकि एशेज सीरीज का माहौल कुछ इंडिया-पाकिस्तान के मैच की तरह रोमांचक होता है. जिसको अंग्रेज लोग खूब पसंद करते है. रिकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी कर दी है.
एशेज सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया का बताया पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत 8 दिसंबर से होने जा रही है. जिसके लिए दोनों टीम तैयार नजर आ रही है. दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. वही सीरीज शुरू होने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए अपनी टीम को विजेता बताया है. उन्होंने कहा कि पांच मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया 3-1 के अंतर से अपने नाम कर लेगा.
रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक बताया कमजोर
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) को रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के कमजोर बॉलिंग अटैक और क्वालिटी स्पिनर न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. पोंटिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सीरीज तभी क्लोज हो सकती है.
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया आकने कोशिश ना करें. ''ऑस्ट्रेलिया जीतेगा, क्योंकि मुझे लगता है कि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेने के लिए संघर्ष करेगा. इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास 20 लेने की सक्षमा कम है. हम यहां उनके गेंदबाजों की बात कर रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया कंडीशंस अलग होती है यहा की पीचों पर गेंदबाजी करना और विकेट लेना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. इस लिहास से इंग्लैंड बॉलर्स को काफी संघर्ष करना पड़ेगा.