भारत में ही रहकर टीम इंडिया को WTC में हराने की साजिश रच चुके हैं रिकी पोंटिंग, अब इस नौसिखिए के लिए लगाई खास गुहार 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत में ही रहकर टीम इंडिया को WTC में हराने की साजिश रच चुके हैं रिकी पोंटिंग, अब इस नौसिखिए के लिए लगाई खास गुहार 

रिकी पोंटिंग: टीम इंडिया आईपीएल 2023 के तुरंत बाद WTC खेलने के लिए इंग्लैंड की ओर अपना कदम बढाएगी. जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. गौरतलब है कि दोनों देशों ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. बीसीसीआई ने केएल राहुल को भी टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन वह चोट के कारण स्क्वाड से बाहर हो गए थे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस नौसिखिए को टीम इंडिया में जगह देने की मांग उठाई है.

सूर्या को होना चाहिए WTC का हिस्सा- रिकी पोंटिंग

publive-imageगौरतलब है कि WTC फाइनल में बहुत कम समय बचा है. क्रिकेट के गलियारों में अब इसकी चर्चा तेज़ हो रही है. ऐसे में जब रिकी पोंटिंग से पूछा गया की क्या सूर्यकुमार यादव को टीम का हिस्सा होना था तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया. इसके अलावा पोंटिंग ने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी की ओर इशारा किया. गौरतलब है कि सूर्या को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयनित किया था उन्हें मौके भी मिले थे लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे.

ईशान, ऋषभ की तरह करते हैं बल्लेबाज़ी- रिकी पोंटिंग

publive-imageवहीं के एल राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया गया है. ईशान को लेकर पोंटिंग ने कहा,

“लेकिन अभी एक और एक्स फैक्टर है जो ईशान को जोड़ा गया है. आप ईशान किशन को देखते हैं तो वह ऋषभ पंत की तरह ही आक्रमक बल्लेबाज़ी करता है. यदि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो उन्हें आक्रामक खेलने का अधिकार देना चाहिए”.

राहुल को मैनें ग्यारह में रखा था- रिकी पोंटिंग

publive-imageगौरतलब है कि पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया था. लेकिन वह अब चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कहा,

“केएल राहुल को मैंने अंतिम ग्यारह में रखा था. लेकिन अब वह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं तो ईशान और केएस भरत को शामिल करने की ज़रूरत है”

जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन ने भारत के लिए टेस्ट पर्दापण नहीं किया है ऐसे में टीम इंडिया उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रख सकती है. चूंकी केएस भरत ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए उन्हें जगह मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

Ricky Ponting रिकी पोंटिग Suryakumar Yadav WTC IPL 2023 WTC Final 2023