Top 5 Players: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Top 5 Players: क्रिकेट ऐसा गेम है जो एशियाई देशों के साथ साथ यूरोपियन देशों में भी खेला जाता है. कहते हैं टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है जिसमें खिलाड़ियों की तकनीक का अच्छे से पता लगया जा सकता है. वहीं क्रिकेट, जो लगभग 150 सालों से खेला जा रहा है. इस खेल में मैन ऑफ द मैच के नाम से एक आवॉर्ड दिया जाता है और इसकी शुरुआत साल 1975 में हुई.

ऐसे में आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें सबसे ज़यादा टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच के ऑवर्ड से नवाज़ा गया है. इस लिस्ट में 3 गेंदबाज़ और 2 बल्लेबाज़ का नाम शामिल है.

जैक कैलिस (Jacques Kallis)

kalis 1इस लिस्ट में पहला नाम जैक कैलिस का आता है. साउथ अफ्रीका का ये दमदार बल्लेबाज़ अपनी बेहतरीन टेकनिक के लिए जाना जाता है. बहरहाल जैक कैलिस अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. जैक कैलिस, अपने टेस्ट करियर में कुल 23 बार मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड जीता है.

उनके करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच में 13289 रन बनाए हैं. वहीं 328 वनडे मैच में 11579 रनो को अपने नाम किया है. इसके अलावा टी-20 के 25 मुकाबले में उन्होंने 558 रन बनाए हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse