Riyan Parag ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

रियान पराग: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शुक्रवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान और सैम करन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. वहीं राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने इस मैच का सबसे लंबा छक्का जड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

रियान पराग ने जड़ा 88 मीटर का लंबा छक्का

IPL 2021: Devastated Riyan Parag calls himself 'sh*t' ; deletes tweet later

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) को इस खास मैच का हिस्सा बनाया. उन्होंने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 12 गेंदों में 20 रन की अमूल्य पारी खेली. उनकी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के देखने को मिले.

यह दोनों सिक्स  उन्होंने तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के ओवर में लगाए. पहला सिक्स उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से लगाया था. वहीं दूसरा बड़ा प्रहार रियान ने मि‍डिल स्‍टंप पर फुलर और डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर फ्लिक कर दिया गेंद सीधा 88 मीटर दूक जाकर दर्शक दीर्धा में गिरी. इस लंबे छक्के के लिए उन्हें 1 लाख के रूपये के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया.

रियान पराग  के लिए यह सीजन नहीं रहा अच्छा

रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला इस सीजन शांत रहा है. उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह किसी भी मैच में 30 आंकड़ा नहीं छू पाए, अगर उनकी पारियों पर नजर डाले तो पराग ने 7, 20, 7 , 5, 15 4, 20 रनों की पारी खेली है. उनके लिए यह सीजन कोई खास नहीं रहा. जिसकी वजह से उन्हें बैंच गरम करते हुए देखा गया.

यहां देखें वीडियो…

यह भी पढ़े: शिमरोन हेटमायर के तूफान के आगे फीकी पड़ी शाहरुख-करन की पारी, राजस्थान ने आखिरी ओवर के ड्रामे में पंजाब को रौंदा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...