श्रेयस अय्यर की कप्तानी के मुरीद हो गए रिकी पोंटिंग, तारीफ करते नहीं थकी जुबान
Published - 01 May 2025, 07:20 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स शानदार परफॉर्म कर रही है। जिसकी बड़ी वजह कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोन्टिंग हैं। बीती रात (30 अप्रैल) को श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। जिसके बाद हेड कोच रिकी पोन्टिंग ने उनकी जमकर तारीफ कर दी। दिग्गज ने यहां तक कह दिया कि वो अपने खेल के नए लेवल पर हैं। वो समय के साथ और भी मैच्योर हो गए हैं।
रिकी पोन्टिंग ने की Shreyas Iyer की तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रहे रिकी पोन्टिंग आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। इस साल उनकी देखरेख और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमांड में पंजाब किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, बीती रात पंजाब ने सीएसके पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने मैच विनर बनकर पारी खेली। जिसके बाद रिकी पोन्टिंग खिलाड़ी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा कि वो खिलाड़ी के तौर पर और भी मैच्योर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि
'वो और मैं वास्तव में मैदान के बहुत करीब हैं। हम खेल, उनकी बल्लेबाजी और रणनीति के बारे में काफी बात करते हैं। वह अब अपने खेल को एक नए स्तर, अधिक परिपक्व खिलाड़ी पर ले जा रहा है। मुझे लगता है कि वह खेल और परिस्थितियों को शायद पहले से कहीं बेहतर समझते हैं।'
CSK के खिलाफ Shreyas Iyer ने खेली 72 रनों की पारी
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब रन बना रहा है। उन्होंने बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जिसमें 5 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं। इसी श्रेयस का इस सीजन ये चौथा अर्ध शतक था। वो अब तक 10 मैचों में 360 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका बेस्ट नाबाद 97 रन रहा है।
टॉप-2 में पहुंची पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स शानदार परफॉर्म कर रही है। सीएसके के खिलाफ कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने बोर्ड पर 190 रन लगाए। सीएसके की टीम 4 गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली थी। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की। जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब तक खेले 10 मैचों में 6 जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
देखें ट्वीट-
RICKY PONTING ABOUT CAPTAIN SHREYAS IYER:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
"He & I are really close off the field. We talk a lot about the game, his batting & tactics. He’s taking his game to a new level, more mature player now. I think he understands the game & situations probably better than ever before". pic.twitter.com/gsOvFU6kCr
ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ से CSK के बाहर होने की ये हैं 5 बड़ी वजह, MS Dhoni भी कप्तान बनकर नहीं कर सके कमियां दूर
Tagged:
PUNJAB KINGS CSK vs PBKS Ricky Ponting IPL 2025 shreyas iyer