IPL 2025 प्लेऑफ से CSK के बाहर होने की ये हैं 5 बड़ी वजह, MS Dhoni भी कप्तान बनकर नहीं कर सके कमियां दूर
Published - 01 May 2025, 06:43 AM

Table of Contents
CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स को बैक टू बैक हार मिली है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो टीम को 10 मैचों में दो में ही जीत मिली है। जिसके बाद वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार टूर्नामेंट में सबसे पहले बाहर होना पड़ा है। जिसकी ये 5 मुख्य वजहें हैं।
CSK के बल्लेबाजों ने खूब कटाई टीम की नाक
जैसा कि हमने आईपीएल (IPL 2025) में देखा है कि खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पास धाकड़ बल्लेबाजों की कमीं रही है। बल्लेबाजी इस कदर खराब रही है कि पावरप्ले, मिडिल ओवर्स से लेकर डेथ ओवर्स तक टीम की बल्लेबाजी पिछड़ती दिखी है। अब तक खेले गए मैचों में सीएसके ने 200 रनों की आंकड़ा भी पार नहीं किया है।
पावरप्ले में खराब रही CSK टीम की हालत
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों ने पावरप्ले का खूब फायदा उठाया है। लेकिन सीएसके की ओर से इसमें कमीं देखने को मिली है। टीम ने रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन कोई भी टीम को तेज शुरुआत नहीं दिला सका है। आखिर में सीएसके अपने युवा खिलाड़ियों जैसे शेख रशीद और आयुष म्हात्रे पर ही पूरी तरह से निर्भर होना पड़ा है। आईपीएल 2025 में सीएसके का रन रेट 7.9 का रहा है, जोकि सभी टीमों में सबसे खराब है।
खराब फील्डिंग से परेशान रही CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग से भी खूब आलोचनाएं बटोरी हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, जिसमें बताया गया है कि अब तक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम ने 17 कैच ड्रॉप किए हैं। जोकि राजस्थान रॉयल्स के बाद सबसे ज्यादा है। राजस्थान ने सीजन में 18 कैच ड्रॉप किए हैं। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ और धोनी ने माना कि फील्डिंग की कमजोरी ने टीम को भारी पड़ी है।
ऑक्शन में ही कर दी थी CSK ने सबसे बड़ी गलती
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025) में चुने गए खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठा था। टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम की ऑक्शन रणनीति पर सवाल उठाए हैं। पर्स में 55 करोड़ रुपये होने के बावजूद सीएसके कोई बड़ा गेम-चेंजर खिलाड़ी नहीं खरीद पाई और मजबूत कोर टीम बनाने में असफल रही थी। उसने दिग्गज खिलाड़ियों पर भरोसा जताया लेकिन वो नाकाम रहे हैं। टॉप ऑर्डर में रचिन रवींद्र और कॉनवे जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा किया गया, जो फ्लॉप साबित हुए।
कप्तानी पर सवाल, युवा खिलाड़ियों को मौका देने में कमीं
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के बाद धोनी को कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम को लेकर स्थिती क्लियर नहीं थी। वहीं, युवा खिलाड़ियों पर टीम द्वारा कम भरोसा जताया गया। एक तरफ दूसरी टीमें वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या जैसे युवाओं पर भरोसा दिखा रही थी, तो दूसरी ओर सीएसके द्वारा शेख रशीद, आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को पर भरोसा नहीं जताया गया।
ये भी पढ़ें- ''थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन''', IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK, भावुक हुए धोनी तो कही ये दिलचस्प बात
Tagged:
IPL 2025 chennai super kings MS Dhoni csk