''थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन''', IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK, भावुक हुए धोनी तो कही ये दिलचस्प बात
Published - 30 Apr 2025, 06:44 PM

MS Dhoni : आपीएल 2025 में येलो आर्मी के चाहने वाले करोड़ों फैंस की आखें नम है. क्योंकि आईपीएल की सबस सफल टीम CSK 18वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर गई है. बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल का 5 बार खिताब जीता है. जबकि12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. लेकिन, इस सीजन एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं पंजाब किंग्स से 49वें मुकाबले में मिली हार के बाद धोनी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई.
पंजाब से मिली हार के बाद MS Dhoni ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/30/DIKsPnQnebbNmFMy5Bky.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई को अपने घर में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. लेकिन, धोनी का मनाना था कि इस मैच पर जीतने के लिए ये स्कोर प्रयाप्त नहीं थी. धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेंशन के दौरान बातचीत के दौरान कहा,
''यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए, लेकिन क्या यह बराबर स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था. हाँ, बल्लेबाजों से थोड़ी मेहनत की थी. लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे. मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है.
ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी. हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और दूसरे आखिरी ओवर में चार बल्लेबाज आउट हो गए करीबी मैचों उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है जो हमने आखिरी में डॉट्स खेली.''
धोनी ने सैम कुर्रन की जमकर तारीफ
सैम कुर्रन (Sam Curran) ने इस मुकाबले में चेन्नई को जिताने में पूरी कोशिश की. लेकिन, उनकी मेहनत टीम के किसी काम नहीं आ सकी. बता दें कि तीसरे पायदान पर बैटिंग करने के लिए सैम कुर्रन ने 47 गेदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में 3 ओवर्स में सिर्फ 27 रन खर्च किए. जिसकी वजह एमएस धोनी (MS Dhoni) इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,स
''वह एक लड़ाकू (सैम कुर्रन) है यह हम सभी जानते हैं. जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है. दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा. लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था''
धोनी का मनना हैं कि शायद 15 रन कम रह गए और स्कोर 200 प्लस या 210 रन होता थो पंजाब किंग्स को फंसाया जा सकता था.
Tagged:
MS Dhoni IPL 2025 CSK vs PBKS