3 खिलाड़ी जो 22 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हैं हिस्सा, लेकिन नहीं किया संन्यास का ऐलान

author-image
Sonam Gupta
New Update
retirement

क्रिकेट के गलियारों में आए दिन युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से डेब्यू करने का प्रयास करते रहते हैं। तो वहीं कुछ अनुभवी व दिग्गज खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो संन्यास (Retirement) का ऐलान कर देते हैं। लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हो, लेकिन वह संन्यास का ऐलान नहीं करते।

हालांकि सभी के अपने निजी कारण होंगे। मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो 20-22 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहते हैं। क्या आप जानते हैं मौजूदा वक्त में ऐसे कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो 22 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक संन्यास नहीं लिया है।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 22 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा हैं।

22 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा, नहीं लिया Retirement

1- क्रिस गेल

Retirement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी यूनिवर्सल बॉस ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु किया था और वह अब तक विंडीज टीम का हिस्सा हैं। टी20 फॉर्मेट के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने 103 टेस्ट खेले हैं, जिसमें वह 7000+ रन बनाने में सफल रहे हैं एवं वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी ने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

टी20 में भी गेल अपने देश के लिए 1656 रन बनाने में सफल रहे हैं। क्रिस गेल ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम का प्रतिधित्व करते हैं, बल्कि वह दुनियाभर में खेली जाने वाली टी20 लीगों का भी हिस्सा हैं। गेल 42 वर्ष के हो चुके हैं, मगर अब तक उन्होंने संन्यास (Retirement) का विचार नहीं किया है।

हालांकि पिछले कुछ सालों में गेल के संन्यास की कई खबरें सामने आईं, मगर खिलाड़ी अब तक क्रिकेट के गलियारों में अपना दबदबा बनाए हुए है।

2- हरभजन सिंह

retirement

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है। भज्जी ने 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई बुलंदियां हासिल की।

दिग्गज स्पिनर ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 417 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैच खेलकर शानदार 269 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा भज्जी 28 टी20 भी खेल चुके हैं जहां वह 25 विकेट लेने में कामयाब रहे, हरभजन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच सन 2016 में खेला था।

इसके बाद से भले ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका ना मिला हो, लेकिन खिलाड़ी ने अपने करियर को अलविदा नहीं कहा और संन्यास (Retirement) का ऐलान नहीं किया है।

3- मिताली राज

retirement

इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का नाम इस लिस्ट में शामिल है। मिताली ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आघाज किया था और अभी भी वह वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और कप्तान भी हैं।

मिताली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन किया है। वह लगभग 22 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। मगर अब तक उन्होंने संन्यास (Retirement) का ऐलान नहीं किया है। भारतीय महिला टीम की कप्तानी वनडे और टी20 क्रिकेट में वह ज्यादा कामयाब रहीं।

मिताली ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर वनडे में 7000 से अधिक रन स्कोर किए हैं, तो वहीं इन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी 2000 से अधिक रन बनाए हैं। मिताली 38 साल की हो चुकी है, मगर अभी भी वनडे टीम की कप्तान हैं।

क्रिस गेल हरभजन सिंह मिताली राज