आईपीएल के जारी सीजन के 47 वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल 131 रन पर सिमट गई। जिसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में 88 रनों से जीत दर्ज किया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत कुल आठ रिकॉर्ड बने।
मैच के दौरान कुल 8 रिकार्ड बने
1. सनराइजर्स हैदराबाद कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह 11वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 11 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली और 6 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीता।
2. हैदराबाद की यह आईपीएल 2020 की पांचवीं जीत थी, इसी के साथ वह सीजन 5 मैच जीतने वाली सातवीं टीम बन गई, चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा बाकी सभी टीमें 5 या उससे ज्यादा मैच जीत चुकी हैं।
3. दिल्ली कैपिटल्स की यह आईपीएल 2020 की पांचवीं हार थी, इसी के साथ टीम इस सीजन 5 मैच हारने वाली छठवीं टीम बन गई, सिर्फ मुंबई इंडियंस और आरसीबी को ही सीजन 5 मैचों में हार नहीं मिली।
4. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस हार के साथ ही हार की हैट्रिक लगा दी इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भी दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली थी।
5. 26 पारियों में पहली बार कगिसो रबाडा को आईपीएल में विकेट नहीं मिला, अंतिम बार वह आईपीएल 2017 में सनराइजर्स के खिलाफ ही विकेट नहीं निकाल पाए थे
6. हैदराबाद के रिद्धिमान साहा ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया उनके नाम आईपीएल में एक शतक भी दर्ज है।
7. डेविड वॉर्नर ने आज अपने आईपीएल करियर का का 47वां अर्धशतक बनाया यह इस सीजन का तीसरा अर्धशतक था
8. राशिद खान ने मैच के दौरान 4 ओवर में मात्र 7 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है