STATS: मैच में बने 8 रिकॉर्ड्स, पंजाब की टीम ने जीत के साथ बना डाले कई विश्व रिकॉर्ड
Published - 25 Oct 2020, 01:03 AM

आईपीएल 2020 के 43वें में मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 19.5 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। और मैच में पंजाब को 12 रनों से जीत मिल गई। मैच के दौरान पंजाब के गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, जिसके बदौलत मैच में कुल 9 रिकॉर्ड बने।
मुकाबले में बने कुल 9 रिकॉर्ड
1. किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह पांचवीं जीत थी, दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को 11 मैच में जीत मिली और पंजाब ने 5 मैच जीते।
2. हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल पांचवीं जीत हासिल की, वह टूर्नामेंट में 5 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी।
3. सनराइजर्स हैदराबाद की इस साल की सातवीं हार थी, हैदराबाद टीम इस साल 7 मैच हारने वाली आईपीएल 2020 की तीसरी टीम बनी, राजस्थान और चेन्नई को भी टूर्नामेंट में 7-7 हार मिल चुकी है।
4. ग्लेन मैक्सवेल इस साल आईपीएल में अब तक 100 गेंद खेल चुके हैं, लेकिन वह अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
5. केएल राहुल ने मैच के दौरान 27 रन की पारी खेली, जिसके साथ ही आईपीएल 2020 में अब तक वह 567 रन बना चुके हैं और वह आईपीएल 2020 के ऑरेंज कैप की रेस में नंबर वन बने हुए हैं।
6. किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच के दौरान अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की, इस सीजन इससे पहले खेले गए तीनों मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते थे
7. आईपीएल में KXIP द्वारा सफलतापूर्वक सबसे कम स्कोर का बचाव:
119 बनाम एमआई डरबन 2009
126 बनाम एसआरएच दुबई 2020 *
132 बनाम केकेआर अबू धाबी 2014
8. आईपीएल में सबसे कम लक्ष्य SRH द्वारा पीछा नहीं किया गया:
127 बनाम KXIP दुबई 2020 *
137 बनाम एमआई हैदराबाद 2019
149 बनाम आरपीएस हैदराबाद 2017
Tagged:
सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब