IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने 3 मई को मोहाली में पंजाब किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की. ये लगातार दूसरा मौका था जब मुंबई ने 200 से उपर का लक्ष्य हासिल किया. बता दें कि मुंबई ने पंजाब से पहले राजस्थान को अपने होम ग्राउंड पर 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल करते हुए हराया था.
दो धमाकेदार जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि मुंबई फॉर्म में लौट चुकी है. लेकिन एक बड़ा सवाल है जो सभी क्रिकेट फैंस के मन मे हैं कि आखिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका क्यों नहीं दे रहे हैं. आईए इस प्रश्न का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
अर्जुन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने का कारण
जिस पंजाब के खिलाफ 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है उसी पंजाब ने मुंबई को उसी के घर में 215 का लक्ष्य दिया था और मुंबई उसे हासिल नहीं कर सकी थी. वही मैच अर्जुन तेंदुलकर के मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI से बाहर जाने की वजह भी बन गया.
दरअसल, उस मैच में अर्जुन तेंदुलकर IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन के हत्थे चढ़ गए थे और कुर्रन ने अर्जुन (Arjun Tendulkar) के एक ओवर में 31 रन कूट दिए थे जो अंत में मुंबई के हार का कारण भी बना. रोहित शर्मा को पता है कि आगे के मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं और अर्जुन जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी उनके लिए घातक हो सकते हैं इसी वजह से वे उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखे हुए हैं.
कोलकाता के खिलाफ डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर ने पूरे 2 सीजन इंतजार के बाद 2023 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इस मैच में अर्जुन ने दो ओवर गेंदबाजी की थी, उन्होंने रन तो ज्यादा नहीं दिए थे लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला था.
IPL 2023 में अर्जुन का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को अबतक 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है. इन चार मैचों में उन्होंने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की है और 92 रन देते हुए 3 विकेट लिए हैं. अर्जुन ने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला था.
ये भी पढे़ं- यूपी वाला ठुमका लगाओ… LIVE मैच में कॉमेंट्री छोड़ भोजपुरी गाना गाने लगे सुरेश रैना, VIDEO जमकर हुआ वायरल