आईपीएल 2021 का छठवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है। एक तरफ RCB पिछले मैच में जीत दर्ज करके आ रही है, तो दूसरी ओर हैदराबाद की टीम केकेआर के हाथों मिली हार के बाद मैदान पर उतर रही है। इस मैच में टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने फील्डिंग का फैसला किया है।
टॉस जीतकर SRH ने किया फील्डिंग का फैसला
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ओर बोल्ड आर्मी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद अपने जीत का खाता खोलना चाहेगी।
टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। सिक्का उछला और गिरा SRH के पक्ष में। जहां, कप्तान डेविड वॉर्नर ने परिस्थितियों के अनुसार पहले फील्डिंग का फैसला किया है।
RCB का पलड़ा है भारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 10 और RCB ने 7 मैच जीते हैं। भले ही आपको हैड टू हैड को देखकर हैदराबाड का पलड़ा भारी लग रहा हो, लेकिन आईपीएल 2021 के इस लीग मैच में RCB का पल्ला भारी रहने वाला है।
दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने पिछले मैच में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस को मात दी थी। मगर हैदराबाद की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में RCB के खिलाड़ी काफी उत्साहित होंगे और साथ ही टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज़ नदीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल