RCB vs DC: आरसीबी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा 7 विकेट से जीता मैच, श्रीकर भरत-ग्लेन मैक्सवेल रहे मैच के हीरो

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB

शुक्रवार को एक ही वक्त पर आईपीएल में डबल धमाल मुकाबले देखने को मिले। जहां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 165 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की।

टॉस जीतकर विराट कोहली ने चुनी गेंदबाजी

RCB

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और विराट कोहली के पक्ष में गिरा। कोहली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। लीग चरण का अपना-अपना आखिरी मैच खेल रही दोनों टीमें बिना बदलाव के पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरीं।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स ने 165 रनों का लक्ष्य

RCB

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की। पहवे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। RCB के लिए इस साझेदारी को तोड़ने का काम हर्षल पटेल ने किया और 11वें ओवर में धवन को 43 (35) पर चलता कर दिया।

अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने शॉ 48 (31) पर आउट किया और ओपनर अपने अर्धशतक से चूक गया। इसके बाद ऋषभ पंत 10 (8) के स्कोर पर डेनियल क्रिस्चियन का शिकार हुए। फिर श्रेयस अय्यर को मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंद पर 18 (18) के स्कोर पर चलता कर दिया।

आखिरी में शिमरॉन हेटमायर 29 (22) रन पर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। वहीं रिपल पटेल 7 (7) पर नाबाद लौटे। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और डेनियल क्रिस्चियन ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

RCB ने 7 विकेट से जीता मैच

RCB

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम की सलामी जोड़ी पावर प्ल में ही आउट गई। पहले एनरिक नॉर्टजे के शुरुआती ओवर की 5वीं गेंद पर देवदत्त पडिक्कल गोल्डन डक पर आउट हुए। फिर विराट कोहली को भी नॉर्टजे ने 4 (8) पर चलता किया।

इसके बाद एबी डिविलियर्स और श्रीकर भरत के बीच साझेदारी जमी ही थी, कि तभी इसे तोड़ते हुए अक्षर पटेल ने डिविलियर्स को 26 (26) के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। मगर फिर श्रीकर भरत ने इस मैच में RCB की पारी को संभाला और अर्धशतक लगा दिया। चौथे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और भरत के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

भरत ने 52 गेंद पर 78 रन की और मैक्सवेल ने 33 गेंद पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और RCB को 7 विकेट से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर श्रीकर भरत आईपीएल 2021