आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए सभी फ्रंचाइजियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। इस महीने के अंत में जेहाद में निलामी का अयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी टीमें कई गुमनाम खिलाड़ियों को खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भी टीम इंडिया से दूर चल रहे तीन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। इस बीच विराट कोहली के पुराने साथी की भी टीम में एंट्री होने की संभावना है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नजर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकती है?
इन 3 गुमनाम खिलाड़ियों को खरीद सकती है RCB
कर्ण शर्मा
37 वर्षीय स्पिनर कर्ण शर्मा लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं। इस मंच पर वह चार टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान वह चार बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे। पिछले दो सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर बड़ा झटका दिया है। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बैंगलुरु टीम उन्हें राइट टू मैच कार्ड के तहत दोबारा खरीद सकती है।
विजयकुमार वैशाक
भारतीय तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने 2023 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया। लेकिन वह अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहे। 11 मुकाबलों की 11 पारियों में वह 13 विकेट ही झटक सके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.25 और एवरेज 30.28 का रहा। ऐसे प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विजयकुमार वैशाक ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अपने बैकअप गेंदबाज के तौर पर अपने खेमे में शामिल कर सकती है।
मनीष पांडे
अंडर-19 टीम में विराट कोहली के साथी रह चुके 35 वर्षीय बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल के मंच पर धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा है। जब भी उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया, उन्होंने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। इसके अलावा अब उनके आईपीएल प्रदर्शन में गिरावट आ गई है।
आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। लेकिन इस दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिल सके। इसलिए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु उन्हें खरीदने में रुचि दिखा सकती है। उन्होंने लगातार दो सीजन इस टीम के लिए खेला है। 2009 और 2010 में वह बैंगलुरु का हिस्सा थे।