Mohammad Kaif के भाई का रणजी ट्रॉफी 2024 में जलवा, बल्ले से काटा भौकाल, चौको-छक्को की झड़ी लगा बना डाले 113 रन

Published - 21 Oct 2024, 08:39 AM

Kaif brother

Mohammad Kaif: ADSA रेलवेज क्रिकेट ग्राउंड पर रेलवे और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर है। हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते रेलवे ने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी की है। रेलवे की तरफ से पहली पारी के हीरो मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) रहे जिन्होंने झारखंड के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना एक और शतक जड़ा।

यह भी पढ़ेंः Shakib Al Hasan पर बांग्लादेश के कप्तान ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- टीम का बिगाड़ रहे हैं मानसिक संतुलन

Mohammad Saif की धमाकेदार पारी

Mohammad saif

तमिलनाडु को पहली पारी में 417 रनों पर समेटने के बाद रेलवे टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी वल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद 24 के स्कोर पर प्रथम सिंह के रूप में रेलवे को दूसरा झटका लगा। इसके चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सैफ ने रेलवे की पारी को संभाला और शतक जड़ा। उन्होंने 208 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौक्के और 2 छक्के शामिल रहे। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां शतक था।

कैसा रहा अब तक के मैच का हाल?

railways

इस मुकाबले की बात करें तो झारखंड के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 417 रन बनाए। झारखंड की टीम की तरफ से विराट सिंह ने 250 गेंदों पर 128 और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 158 गेंदों पर 101 रन बनाए। रेलवे की तरफ से हिमांशु सांगवान ने 94 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। जबाव में रेलवे ने पहली पारी में मोहम्मद सैफ की शानदार पारी की बदौलत मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मोहम्मद सैफ की ये पारी तब आई जब उनकी टीम 181 रनों अपने तीन विकेट खो दिए थे।

यहां देखें रेलवे टीम की प्लेइंग इलेवन

विवेक सिंह,शिवम चौधरी, प्रथम सिंह, मोहम्मद सैफ, उपेंद्र यादव, आशुतोष शर्मा, कर्ण शर्मा, युवराज, आकाश पांडे, हिमांशु सांगवान, रजत निरवाल।

यह भी पढ़ेंः Washington Sundar की एंट्री से खतरे में पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, दूसरे टेस्ट से रोहित-गंभीर करेंगे बाहर

Tagged:

mohammad kaif Ranji trophy Mohammad Saif