RCB vs SRH: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव, टॉप-5 में राशिद खान की एक बार फिर हुई एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB vs SRH-rashid

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया IPL 2021 52वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए केन विलियमसन को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी बैंगलोर ने इस मैच को जीत के करीब लाकर 4 रन से गंवा दिया. इस मुकाबले के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप (orange-purple cap) की रेस में क्या बदलाव हुआ है. डालते हैं एक नजर….

ऑरेंज कैप में ऐसी है खिलाड़ियों की पोजिशन

RCB vs SRH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. ओवरऑल मैच की बात करें तो एक समय पर ऐसा लगा कि आरसीबी वापसी कर चुकी है. लेकिन, होल्डर ने सारा गेम पलट दिया. अंत में भुवनेश्वर महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन, मैच बचाने में कामयाब रहे. बात करें इस सूची की तो अभी सबसे ज्यादा 528 रन के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले स्थान पर बरकरार हैं.

दूसरे पायदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ कब्जा जमाए हुए हैं. तीसरे नंबर पर अभी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बने हुए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास मंगलवार को इस लिस्ट में छलांग मारने का अच्छा मौका था. लेकिन, उसका वो फायदा नहीं उठा सके.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1. केएल राहुल  12 12 2 528 91* 52.80 409 129.09 0 5 41 22
2.
रूतुराज गायकवाड़ 
13 13 2 521 101* 47.36 375 138.93 1 3 55 20
3. शिखर धवन 13 13 1 501 92 41.75 390 128.46 0 3 58 12
4. संजू सैमसन 13 13 2 483 119 43.90 350 138.00 1 2 45 17
5. फाफ डु प्लेसी 13 13 2 470 95* 42.72 342 137.42 0 4 45 18

पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद खान की फिर हुई एंट्री

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद एक बार फिर से पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. आज मुकाबले में हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और उमर मलिक जैसे गेंदबाज फिर से लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहे.

हालांकि SRH की जीत में राशिद खान ने खास योगदान दिया. भले शुरूआत में राशिद महंगे साबित हुए लेकिन, आखिर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. इसी के साथ ही टॉप-5 की लिस्ट में उन्होंने एंट्री भी कर ली है. जबकि पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नुकसान झेलना पड़ा है. वो इस लिस्ट से फिर से बाहर हो गए हैं.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1. हर्षल पटेल 13 13 48.2 406 29 5/27 14.00 8.40 10.00 1 1
2. आवेश खान  13 13 49 350 22 3/13 15.90 7.14 13.36 0 0
3.
जसप्रीत बुमराह
13 13 51 371 19 3/36 19.52 7.27 16.10 0 0
4.
मोहम्मद शमी
13 13 48.4 373 18 3/21 20.72 7.66 16.22 0 0
5. राशिद खान 13 13 52 335 16 3/36 20.93 6.44 19.50 0 1
विराट कोहली केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद राशिद खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर