RCB vs SRH: इस युवा खिलाड़ी के लिए पैट कमिंस ने अपने चहेते खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, प्लेइंग XI से कटा पत्ता
Published - 22 May 2025, 05:29 PM

Table of Contents
RCB vs SRH: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सफर प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुका है तो इस सीजन का उनका 13वां मुकाबला अंक तालिका की नंबर दो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) से होगा। शुक्रवार 23 मई को लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का यह 65वां मुकाबला खेला जाएगा। कमिंस एंड कंपनी इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी ताकि वह आईपीएल 2025 की समाप्ति बेहतर स्थान पर कर सके। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है।
बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs SRH) के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। कमिंस एंड कंपनी ने लखनऊ को 6 विकेट से हारकर मैच अपने नाम कर लिया था। अब बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद को लखनऊ में ही मुकाबला खेलना है, जिसके बाद फैंस को उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में भी उनके बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करें।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी (RCB vs SRH) के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ अथर्व तायडे ही पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे तो नंबर तीन पर ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं, हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने भी पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कप्तान को आरसीबी के खिलाफ भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ट्रेविस हेड के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी मुश्किल ही दिखाई दे रही है। जबकि उनकी जगह अथर्व तायडे का खेलना तय माना जा रहा है।
इशान ने किया था कमाल (RCB vs SRH)
जहां बल्लेबाजी में ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था तो वहीं, गेंदबाजी में इशान मलिंगा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़कर रख दी थी। पिछले मैच में इशान ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर दो विकेट लिए थे। अब इस मुकाबले में भी उनके उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जबकि कप्तान पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद (RCB vs SRH) की यह गेंदबाजी लाइन अप किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे
ये भी पढ़ें- Jacob Bethell हुए आईपीएल 2025 से बाहर, रातों-रात इस खिलाड़ी को RCB ने जोड़ा अपने साथ
Tagged:
RCB vs SRH IPL 2025 SRH vs RCB