कोहली की यह एक चाल बनी राजस्थान का काल, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में RCB ने दर्ज की 'विराट' जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RCB vs RR: कोहली की यह एक चाल बनी राजस्थान का काल, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में RCB ने दर्ज की 'विराट' जीत

RCB vs RR: आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलूरू के हॉमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की जगह एक बार फिर सेविराट कोहली ने लगातार दूसरे मुकाबले में टीम की कप्तानी की कमान निभाई। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर किंग कोहली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था।

जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ  और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 127 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। वहीं इसी दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक जमाया। दोनों की गजब बल्लेबाजी के बूते आरसीबी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर विपक्षी टीम के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के 182 रन ही बना सकी। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया।

RCB vs RR: फाफ डू और मैक्सवेल ने उड़ाई राजस्थान की धज्जियां

publive-image

विराट कोहली इस मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें राजस्थान के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए थे। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस ने विपक्षी टीम के गेंदबाजो को रिमांड पर लेना शुरू किया। हालांकि, मैक्सवेल ने शुरू में थोड़ा समय जरूर लिया। लेकिन, 10 गेंद खेलने के बाद उन्होंने राजस्थान के गेंदबाज की पिटाई कर शुरू कर दिया। उनका इस दौरान फाफ ने भरपूर साथ दिया। उन्होने भी आरआर की जमकर सुताई की। फाफ ने 39 गेंदो का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली।

उनकी पारी में 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। वहीं उनके अलावा मैक्सवेल ने 44 गेंदो का सामना करते हुए 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि, इन दोनों के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। शहबाज 2 रन, लोमरोर 8 रन और दिनेश कार्तिक महज 16 रनों का ही योगदान दे सके। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।

RCB vs RR: राजस्थान के गेंदबाजो ने कमाल की वापसी

publive-image

ट्रेंट बोल्ट को शुरूआत अच्छी मिलने के बाद राजस्थान के अन्य गेंदबाज उसे भुना नहीं सके। दो विकेट 12 रनों के स्कोर पर  चटकाने के बाद फाफ और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। इस दौरान आर आर के गेंदबाज बेअसर नहीं आ रहे थे। लेकिन, इसी बीच मैच का टर्निंग पोंइट फाफ को वो रन आउट आया जिसे यशस्वी जायसवाल ने लड़खड़ाते हुए सीधे विकेट में मारा था। और वह रन आउट हो गए। फाफ का विकेट पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था।

इसके बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं खड़े हो सके और वह 156 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। दोनों खिलाड़ियो के आउट होने के बाद राजस्थान ने बेतरीन तरीके से मैच में वापसी की। आखिरी के 5 ओवरो में संजू सैमसन एंड कम्पनी के गेंदबाज ने महज 28 रन ही दिए। सभी गेंदबाजो ने बखूबी शानदार तरीके से रनों पर अंकुश लगाया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए। इसके अलावा 1-1 विकेट चहल और अश्विन को मिले।

RCB vs RR: जायसवाल और पाडिक्कल ने दिलाई ठोस शुरूआत

RCB vs RR Match Highlights

जवाब में 190 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की शुरूआत बेहद खराब रही। बटलर महज 2 गेंद खेल कर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वह बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज के ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, पहले विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरने के बाद बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पाडिक्कल ने आरसीबी के गेंदबाजो की खबर लेना शुरू कर दिया।

दोनों के बीच 98 रनों की शानदार अर्धशतकी साझेदारी हुई। इसी बीच देवदत्त ने अपना इस सीजन का पहला अर्धशतक भी जमाया। हालांकि, पाडिक्कल 52 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल अपने अर्धशतक से केवल 3 रन से दूर रह गए और वह 47 रन बनाकार किंग कोहली के हाथ में कैच आउट हो गए।

विराट कोहली की चाल में फंसी राजस्थान रॉयल्स की टीम

कप्तान संजू सैमसन के 22 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद हैटमायर भी इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं कर सके वह भी 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि, कुछ हद तक ध्रुव जुरेल अकेले छोर पर आरसीबी के गेंदबाजो से लड़ते रहे। लेकिन, वो  भी टीम को जीत नहीं दिला सके। विराट कोहली की चाल राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ती हुई नजर आई। कोहली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में फाफ की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम में खेलने का मौका दिया था। जहां उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से करारी शिकस्त दी।

विराट कोहली संजू सैमसन फाफ डू प्लेसिस RCB vs RR IPL 2023