Mayank Dagar: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं इस बीच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी मयंक डागर ने भी 20 लाख रूपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था. ऐसे में इस खिलाड़ी (Mayank Dagar) में सनराइज़र्स हैदराबाद ने काफी ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई और करोड़ों रूपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया.
Mayank Dagar को सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा
आपको बता दें कि भारतीय पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीद लिया.
हालांकि राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अच्छी बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में एसआरएच ने बाज़ी मार ली और इतने करोड़ों रूपये देकर अपने साथ जोड़ लिया. मयंक को अपने बेस प्राइस से पूरे 1.60 करोड़ रूपये ज़्यादा मिले हैं.
ऐसा रहा है मयंक का करियर
26 वर्षीय मयंक डागर (Mayank Dagar) ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 85, 53 और 44 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं बल्कि मयंक का इकॉनमी रेट भी ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने अपने T20 करियर में 6.17 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की है. ग़ौरतलब है कि मयंक डागर को इससे पहले पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल में खरीदा था. लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. वह पीबीकेएस से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. उम्मीद है कि इस बार उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ज़रूर मौका देगी. जिसके चलते डागर आईपीएल में अपना डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे.
मयंक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखा सकते हैं. बहरहाल, आईपीएल 2023 में मयंक डागर सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए एक अच्छी साइनिंग साबित हो सकते हैं.
Comments are closed.