RCB vs KKR, STATS REVIEW: विराट कोहली ने मैच हारकर भी हासिल किया माइलस्टोन, तो वहीं हर्षल पटेल ने की ब्रावो की बराबरी
Published - 11 Oct 2021, 05:54 PM

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। जहां, KKR ने RCB के दिए 139 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ अब कोलकाता की टीम ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है, तो वहीं विराट एंड कंपनी का ये सीजन का आखिरी मैच रहा। तो आइए डालते हैं इस आर्टिकल में मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर
RCB vs KKR, STATS REVIEW
1- कोलकाता नाइट राइडर्स ने RCB के खिलाफ 16वीं जीत दर्ज की है। अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 16 मैच केकेआर ने जीते हैं और 13 मैचों में RCB ने जीत हासिल की है।
2- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने सुनील नरेन।
8 बार - सुनील नरेन*
7 बार - लसिथ मलिंगा
3- आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार सीजन में 400+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे विराट कोहली।
9 - सुरेश रैना
8 - विराट कोहली*
8 - शिखर धवन
3- विराट कोहली ने इस मैच में 900 T20s चौके पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह शिखर धवन के बाद इस फॉर्मेट में 900 चौके लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
4- हर्षल पटेल ने इस मैच में 2 विकेट लिए और इस सीजन उनके नाम 32 विकेट हो चुके हैं। इसी के साथ वह ड्वेन ब्रावो (32) के ऑल टाइम रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं।
32: हर्षल पटेल (2021)*
32: ड्वेन ब्रावो (2013)
30: कगिसो रबाडा (2020)
28: लसिथ मलिंगा (2011)
28: जेम्स फॉल्कनर (2013)
5- आईपीएल 2021 में टॉस जीतने में विराट कोहली सबसे आगे।
67% विराट कोहली
64% संजू सैमसन
62% रोहित शर्मा 57%
केन विलियमसन
53% ऋषभ पंत 50%
डेविड वार्नर 40%
एमएस धोनी 40% इयोन मॉर्गन
31% केएल राहुल
6- विराट कोहली ने RCB के लिए बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेला है। क्योंकि कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अगले सीजन से बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
7- RCB ने आज तक केकेआर के सामने 160 के कम स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत दर्ज नहीं की है।
8- बिना ट्राफी जीते आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले कप्तान बने विराट कोहली।
140 - विराट कोहली*
53 - वीरेंद्र सहवाग
51 - सचिन तेंदुलकर
48 - राहुल द्रविड़
47 - कुमार संगकारा
9- कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार 3 एलिमिनेटर मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है।
2017 बनाम एसआरएच
2018 बनाम आरआर
2021 बनाम आरसीबी*
10- विराट कोहली ने RCB के कप्तानी संभालते हुए 140 मैच खेले हैं, जिसमें 66 मैचों में जीत मिली है और 70 मैच हारे हैं, 4 मैच बिना रिजल्ट के रहे।
Tagged:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स विराट कोहली आईपीएल 2021