RCB vs KKR: कोलकाता को बेंगलुरु में मिलेगी कड़ी चुनौती, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी, देखें रोमांचक आंकड़े
Published - 16 May 2025, 11:22 AM | Updated - 16 May 2025, 11:24 AM

Table of Contents
RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 58 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के गढ़ एम. चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद सुरक्षा कारणों के चलते 8 मई को आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।
हालांकि, अब 17 मई से इसका दूसरा हाफ फिर से शुरू हो रहा है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता बनाम बेंगलुरु (RCB vs KKR) के बीच होगा। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
RCB vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) इस सीजन दूसरी बार आईपीएल 2025 में भिड़ती दिखाई देंगी। इससे पहले 22 मार्च को आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डंस में 7 विकेट से रौंद दिया था।
अब अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी उस हार का बदला बेंगलुरु से उन्हीं के फैंस के सामने लेना चाहिए। वहीं, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैचों की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें बेंगलुरु (RCB vs KKR) ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं। हेड टू हेड में केकेआर के आंकड़े आरसीबी के खिलाफ काफी जबरदस्त रहे हैं।
पिछले पांच मुकाबलों में कौन आगे
ओवर ऑल रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंकड़े रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) के खिलाफ काफी धमाकेदार हैं तो वहीं, पिछले पांच मुकाबलों में भी केकेआर ने अपना दबदबा कायम रखा है। साल 2023 में केकेआर और आरसीबी के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी और दोनों ही मैच केकेआर ने जीते थे तो साल 2024 में भी दोनों मैचों में केकेआर ने बाजी मारी थी।
हालांकि, साल 2025 में अब तक दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें आरसीबी ने जीता है। पिछले पांच मुकाबलों में हेड टू हेड देखें तो गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मुकाबलों में बाजी मारी है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है।
केकेआर जीत सकती है मुकाबला
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे पिछले वाले मुकाबलों में कोलकाता का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड बेंगलुरु में इतना खास नहीं रहा है।
अब तक इस सीजन बेंगलुरु में खेले पांच मैचों में से आरसीबी (RCB vs KKR) को 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो सिर्फ दो मुकाबले वह जीतने में कामयाब रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बेंगलुरु केकेआर को एक बार फिर रौंदने में सफल रहती है या उनके घर का खराब रिकॉर्ड एक बार फिर बरकरार रहेगा।
ये भी पढ़ें- Moeen Ali के धोखे के बाद चमक सकती है इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, रातों-रात हो सकती है KKR में एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स में करने कोलकाता बोर्ड ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, BCCI को सौंपी पूरी रिपोर्ट
Tagged:
IPL 2025 RCB vs KKR RCB vs KKR Head to Head