रजत पाटीदार की इस गलती से GT को तोहफे में मिली जीत, 8 विकेटों से जीता गुजरात, RCB की पहली हार

Published - 02 Apr 2025, 05:37 PM

RCB vs GT IPL 2025 Match

RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम, चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में धमकाकेदार प्रदर्शन करके इस मैच को 8 विकेट की सहायता से आसानी से जीत लिया। रजत पाटीदार की कप्तानी में यह आरसीबी की इस सीजन की पहली हार है। इससे पहले आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर को उसी के घर में हराया था। मगर अपने गढ़ में पहुंचते ही उन्हें पहली हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी (RCB vs GT) के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर निर्धापित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे।

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली जबरदस्त पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB vs GT) की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 13 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को भी क्लीन बोल्ड करके विराट के पीछे-पीछे पवेलियन भेज दिया और इशके बाद फिल साल्ट औऱ कप्तान रजत पाटीदार भी चलते बने।

एक समय आरसीबी (RCB vs GT) का स्कोर 42 रन पर चार विकेट हो गया था। मगर यहां से लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और संयम से बल्लेबाजी करके 40 गेंदों पर अर्धशतक ठोका। वहीं, जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 और टिम डेविड ने 18 गेंदों पर तेज तर्रार 32 रन बनाकर आरसीबी को जैसे-तैसे 20 ओवर में 169 के स्कोर तक पहुंचाया। मगर इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

मोहम्मद सिराज ने बिखेरा जलवा

आरसीबी के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की और आरसीबी को बता दिया कि उन्होंने उन्हें रिलीज करके कितनी बड़ी गलती की है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल चार ओवर फेंके और 3 विकेट हासिल किए। वह गुजरात (RCB vs GT) के सबसे किफायती गेंदबाज बनकर उभरे। इसके अलावा अरशद खान. प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया, तो दो विकेट आर साई किशोर ने अपने खाते में डाली। वहीं, लेग स्पिनर राशिद खान गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर में 13.50 की इकॉनमी से 54 रन लुटा दिए थे।

बटलर ने दिखाया 'जोश'

170 रनों का पीछा बेंगलुरु (RCB vs GT) की पिच पर जितना आसान लग रहा था, भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल का विकेट लेकर शुरुआत में उसे उतना ही मुश्किल बनाना चाहा। मगर नंबर तीन पर उतरे जोस बटलर ने पहले साई सुदर्शन के साथ मिलकर साझेदारी निभाई और आंखें जमने के बाद आरसीबी (RCB vs GT) के गेंदबाजों की गेंदों को दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट करना शुरू कर दिया। जहां आउट होने से पहले सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए, तो वहीं बटलर ने 39 गेंदों पर 73 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आए शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 18 गेंदों का सामना करने हुए 30 रन बनाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया।

पाटीदार ने की गलती

रजत पाटीदार ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रसीख सलाम को चुना, जिन्होंने अपने कोटे के 3 ओवर में 35 रन दे दिए। अगर उनकी जगह किसी स्पिनर को लाते तो विकेट की संभावना बढ़ सकती थी क्योंकि इस स्लो पिच पर सुयश शर्मा असरदार गेंदबाज साबित हो सकते थे, लेकिन अंत में पाटीदार की इस गलती के कारण आरसीबी को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ जीटी के स्पिनर साई किशोर ने इसी पिच पर 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। अगर रसीख के स्थान पर सुयश आते तो शायद मैच का परिणाम आरसीबी के पक्ष में जा सकता था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के छोटे भाई से भिड़ गए ईशांत शर्मा, कर डाली ऐसी हरकत, BCCI लगाएगी तगड़ा जुर्माना

ये भी पढ़ें- "अब आई फ़ॉर्म में..." गुजरात के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी RCB, फैंस ने लिए मजे

Tagged:

IPL 2025 RCB vs GT
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर