WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण अपने समापन पर पहुंच गया है। 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए मिलकर मेहनत करती नजर आएंगी। ऐसे में WPL 2024 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर होना तय है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं खिताबी मुकाबले (RCB vs DC) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....
RCB vs DC: बैंगलोर के सामने होगी कड़ी चुनौती
17 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के रूप में बड़ी चुनौती होगी। भले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन दिल्ली के सामने टीम ने घुटने टेके हैं। इस सीजन में बैंगलोर ने दिल्ली के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है।
इसलिए डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने के लिए उसको फाइनल मैच में एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। बल्लेबाजी क्रम की बागडोर स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन और ऋचा घोष के हाथों में होगी, जबकि गेंदबाजी में मोर्चा श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा और जॉर्जिया वेयरहम को संभाला होगा। वहीं, एलिसा पैरी के कंधों पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
बैंगलोर को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी दिल्ली
महिला प्रीमियर लीग 2024 में भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs DC) पर हावी रही हो, लेकिन मेग लैनिंग फाइनल में उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी। आरसीबी के खिलाड़ियों में कितनी काबिलियत है इसका बात का सबूत उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए एलिमिनेटर मैच में दे दिया है। 136 रन का मामूली सा लक्ष्य होने के बावजूद हरमनप्रीत कौर की सेना को पांच रन से हार झेलनी पड़ी।
अंतिम ओवरों में ही बैंगलोर की गेंदबाजों ने मुंबई के जबड़े से जीत छिन ली। लिहाजा, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टक्कर देना दिल्ली के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की मेग लेनिंग, मारिजान काप और जेस जॉनसन का सामना करना बैंगलोर के लिए आसान नहीं होगा। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस सीजन खूब धूम मचाई है।
RCB vs DC: हेड टू हेड
फाइनल मैच से पहले अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो दोनों टीमों का चार बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दिल्ली की टीम का दबदबा रहा है। क्योंकि आरसीबी डीसी के खिलाफ एक भी मैच जीत पाने में कामयाब रही है। इसलिए अब फाइनल मैच जीतकर स्मृति मांधना दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार शिकस्त देने की कोशिश करेगी।
RCB vs DC: ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच (RCB vs DC) से पहले अगर मौसम की बात की जाए तो इस मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा, जोकि कम होकर 15 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। इसके अलावा हवा छह से दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं, नमी 32 प्रतिशत रहेगी। मौसम इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच (RCB vs DC) की मेजबानी करेगा। इस स्टेडियम को पहले फिरोजा शाह कोटला स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। वहीं, अगर बात की जाए इसकी पिच की तो यह काफी संतुलित है। इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन रहता है।
हालांकि, पिछले तीन मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। लेकिन इस सीजन कई मुकाबले हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। ऐसे में यह कह पाना काफी मुश्किल है कि खिताबी मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला होगा या बल्लेबाजों का।
RCB vs DC: ऐसे उठा सकते हैं मैच का लुत्फ
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs DC) के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच रविवार, 17 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। फाइनल JioCinema ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस प्लेटफॉर्म पर फाइनल मैच का लुत्फ दर्शक फ्री में उठा सकते हैं।
RCB vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां