Virat Kohli: आईपीएल का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जा रहा है. डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की 151 रन ही बना सकीं और RCB ने यह मुकाबला 23 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच मिली जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया. इस दौरान विराट ने अपनी इनिंग के बारे में कई बड़े खुलासे किए.
Virat Kohli ने अपने आउट होने के तरीके पर जताई नाराजगी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 16वें सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से एक के बाद एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिल रही है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 34 गेंदों में 51 रनों का शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर (MOM) के अवार्ड से सम्मानित किया गया. मैच के बाद विराट ने अपने आउट होने पर बात करते हुए कहा,
''यह एक पेचीदा था. मैंने सुनिश्चित किया कि मेरे करीब कोई नहीं था. मैंने इसे मजबूती से पकड़ा है. मैं काफी निराश था कि मैं फुल टॉस पर आउट हो गया. मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं. मैंने चेंज रूम में लोगों को एक बात बताई कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं. यह काफी धीमा हो गया. हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छा किया और हमें विश्वास था कि यह काफी है. जब मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली है.''
इस सीजन कोहली बल्ले निकल रहे हैं जमकर रन
विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल आईपीएल में सअच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. किंग कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने को लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने अभी 4 मुकाबले खेले है. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 की बेहतरीन औसत से 214 रन बनाए हैं. इस दौरान अच्छी बात यह रही कि उनका स्ट्राइक 150 के आसपास रहा है. ऐसे में आने वाले मैचों में किंग कोहली से और कुछ बड़ी पारियां देखने को मिल सकती है.