RCB vs CSK: कोहली फैंस अर्धशतक देख झूमें तो छा गए शार्दूल ठाकुर, विश्व कप टीम से रखने की उठी मांग

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB vs CSK, STATS REVIEW: मैच में बने ये 7 आंकड़े, हार के बाद भी विराट कोहली ने कर दी रिकॉर्ड्स की बारिश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। यूएई लेग में शारजाह के मैदान पर ये पहला मैच खेला है। मैच की शुरुआत चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के टॉस जीतने के साथ हुई। माही ने पहले फील्डिंग का फैसला करते हुए RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने चेन्नई को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है।

RCB ने दिया 157 रनों का लक्ष्य

RCB

RCB और CSK के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को 111 रनों की शुरुआत दी।

इस दौरान विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके व 1 छक्का जड़ा। इस बेहतरीन पारी के चलते सोशल मीडिया पर विराट के फैंस खुशियां मनाते दिख रहे हैं। कोहली को ब्रावो ने जडेजा के हाथों कैच कराते हुए आउट कराया। इसके अलावा पडिक्कल ने 50 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली। RCB ने चेन्नई को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिाय है।

सोशल मीडिया पर फैंस कोहली की फॉर्म में वापसी की सराहना करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर के बैक टू बैक दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले प्रदर्शन को देख लॉर्ड शार्दुल को टी20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में खिलाने की मांग उठ रही है।

Virat Kohli और शार्दुल ठाकुर की हो रही तारीफ

विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021