IPL 2022: RCB का यह स्टार खिलाड़ी हो रहा है हर मैच में फ्लॉप, इनकी फॉर्म बन गई है टीम के लिए सिर दर्द

author-image
Rahil Sayed
New Update
RCB- IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 में काफी अच्छा कर रही है. टीम ने अब तक इस सीज़न 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 में जीत हासिल की है. जिसके चलते अंक तालिका में भी आरसीबी 10 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है. लेकिन आरसीबी को पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर महज़ 68 रन पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं टीम (RCB) का एक स्टार बल्लेबाज़ इस सीज़न एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहा है.

विराट कोहली RCB के लिए हो रहे हैं लगातार फ्लॉप

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल 2022 में लगातार एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. विराट ने इस सीज़न आईपीएल में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.8 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि विराट पिछले 2 मुकाबलों में तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर ही आउट हो कर वापसी पवेलियन लौट गए. विराट का यह खराब फॉर्म आरसीबी के लिए सरदर्द बन गया है.

विराट कोहली आरसीबी की बैटिंग लाइनअप के मुख्य बल्लेबाज़ हैं और टीम इन पर काफी ज़्यादा निर्भर है. ऐसे में विराट का इस तरह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेलना आरसीबी के लिए चिंता का विषय बन गया है. यह आरसीबी के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और इनका फॉर्म में आना टीम के लिए बहुत ज़रूरी है. लेकिन इस सीज़न तो विराट लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

2017 के बाद अब हुए गोल्डन डक पर आउट

 Virat kohli- RCB

आपको बता दें कि रन मशीन विराट कोहली 5 साल बाद आईपीएल में डक पर यानी शून्य पर आउट हुए हैं. साल 2017 के आईपीएल सीज़न में कोहली आखिरी बार डक पर आउट हुए थे. लेकिन इस सीज़न तो यह दिग्गज खिलाड़ी बैक टू बैक गोल्डन डक पर आउट हुआ है.

विराट कोहली का करियर के लिहाज़ से यह सबसे मुश्किल समय चल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट समेत अब आईपीएल में भी उनका बल्ला लगातार खामोश है. विराट को आखिरी शतक जड़े हुए 100 मैचों से भी ज़्यादा का समय हो गया है. यह आंकड़े वाकई निराशाजनक हैं और इस महान बल्लेबाज़ को बिलकुल शोभा नहीं देते हैं. हालांकि आरसीबी (RCB) के बैटिंग कोच संजय बांगर और इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ केविन पीटरसन समेत कई बड़ी क्रिकेट हस्तियों ने विराट कोहली को बैक किया है. बहरहाल, अब भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली अपनी विंटेज फॉर्म में बहुत जल्द नज़र आएंगे.

Virat Kohli RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022