दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, RCB के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Published - 02 Dec 2023, 05:25 AM

दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, RCB के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत

RCB: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए टी20 सीरीज की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर, वनडे की कमान केएल राहुल के कंधों पर और टेस्ट की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। साउथ अफ्रीका के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।

RCB कि स्टार खिलाड़ी को मिल मोका

Shreyanka Patil

दरसअल बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की महिला टीम का एलान किया है। बता दें कि महिला टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी20 और 1 मात्र टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली एक टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित भारतीय महिला टीम में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। इनमें कन्नदाथी रंका पाटिल, सैका इशाक और मन्नाथ कश्यप शामिल हैं। इसके आलवा आरसीबी (RCB) कि स्टार खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल भी शामिल है ।

डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

Shreyanka Patil

डब्ल्यूपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पाटिल को अछे प्रदर्शन का इनाम मिल है। इनके अलावा रांका पाटिल और मन्नाथ कश्यप को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में रखा गया है। बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक को टी20 और टेस्ट दोनों टीमों के लिए चुना गया है। साथ ही कर्नाटक की रहने वाली शुभा सतीश को भी पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुना गया है.

शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय महिला टीम 6 से 10 दिसंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी । इसके बाद नवी 14 से 17 दिसंबर तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज के बाद वे 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए कैसी है टीम इंडिया?

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयाका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर , तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर , तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के बाद इस टीम ने भी बदला अपना कप्तान, इस भारतीय स्टार को सौंप दी कमान

Tagged:

IND W vs ENG W bcci IND W vs AUS W Women Team India
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.