RCB Predicted XI: रजत पाटीदार कप्तान, अब इन सीनियर खिलाड़ियों का होगा बलिदान, KKR के खिलाफ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI
Published - 20 Mar 2025, 08:59 AM

Table of Contents
RCB Predicted XI: आईपीएल 2025 के लिए सब तैयारियां हो चुकी है। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से भिड़ेगी। इस संस्करण में दोनों टीमें अपने नए कप्तान के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएगी। आईपीएल 2025 से पहले चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम की कमान सौंपी, जिसके बाद शनिवार को होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें उन पर होंगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग (RCB Predicted XI) के बारे में….
विराट कोहली होंगे RCB के सलामी बल्लेबाज!
आईपीएल के पिछले दो सीजन विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में योगदान दिया। 2023 में 14 मैच खेलते हुए उन्होंने दो शतक की बदौलत 639 रन बनाए, जबकि 2024 के 15 मैच में 741 रन के स्कोर वह ऑरेंज कैप विनर रहें।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर फिल साल्ट आ सकती है। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के पास ताबड़तोड़ आक्रमक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है, जी कि टीम के लिए काफी काम आ सकती है।
मिडिल ऑर्डर के लिए इन बल्लेबाजों का हो सकता है चयन
मिडिल ऑर्डर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (RCB Pridicted XI) में कप्तान रजत पाटीदार के अलावा जितेश शर्मा, टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिल सकती है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर जितेश शर्मा को भेजे जाने की संभावना है। मेगा ऑक्शन में 31 वर्षीय बल्लेबाज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। वह टीम के लिए विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। पांचवें नंबर पर लियम लिविंगस्टोन नजर आ सकते हैं। इंग्लिश टीम का यह खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम है।
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
अंत मे नजर डाली जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल का चयन हो सकता है। स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान रजत पाटीदार स्वप्निल सिंह और लियम लिविंगस्टोन को भेज सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोश हेजलवुड, रसिख दार सलाम, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के कंधों पर होगी।
RCB की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान) , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर