कौन हैं टेस्ट फॉर्मेट के 3 बेस्ट बल्लेबाज? सौरव गांगुली ने बताए ये 3 नाम, एक को तो दिया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का ताज

Published - 18 Mar 2025, 03:22 PM

Sourav Ganguly ,  Rohit sharma,  Virat kohli,  yashasvi Jaiswal

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके बाद भारत की टीम को जून में टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी और मेजबान के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के बारे में बताया है। इस दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी को GOAT का खिताब भी दिया है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Sourav Ganguly ने इन तीन बल्लेबाजों को बताया सबसे बेहतरीन

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि अगर टीम इंडिया को जीतना है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। उन्होंने विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को भी सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बताया। उनका मानना ​​है कि अगर ये तीनों रन बनाते हैं तो टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जरूर जीत दर्ज करेगी।

"कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं" - गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम और खासकर 3 टेस्ट प्लेयर का जिक्र करते हुए कहा,

"आप देखिए, हाल ही में हमने पर्थ में जीत दर्ज की क्योंकि जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक बनाया और हम मैच जीत गए। भारत को इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। मैं रोहित, विराट, जायसवाल को इस समय भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज मानता हूं। उन्हें इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, पंत को भी गेंद को खेलना होगा.. गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाना होगा, स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमें अपनी मानसिकता पर काम करना होगा। दृढ़ संकल्प और हमारे पास शानदार प्रतिभा है। जायसवाल.. विराट कोहली टेस्ट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि वे इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाएंगे।"

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण

इन तीनों के अलावा सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल की भी तारीफ की। उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों के बल्ले का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना भी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी खराब है, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

ये भी पढ़िए : अपनी हर कीमत का हिसाब चुकता करने को तैयार KKR का ये महंगा खिलाड़ी, IPL से पहले प्रैक्टिस में 107 रन का शतक ठोक दिखाया ट्रेलर

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर