6,6,6,6,6,6,6..... Virat Kohli के बचपन के दोस्त का कोहराम, 41 बॉल पर जड़ा शतक, लगाए 17 छक्के, 6 चौके

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के दोस्त ने विजय हजारे ट्रॉफी मं शानदार बल्लेबाजी. उन्होंने आक्रमक तेवर दिखाते हुए मात्र 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 6 चौके ही आए. लेकिन एक बाद एक 17 छक्को की झड़ी सी लगा दी...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6..... Virat Kohli के बचपन के दोस्त का कोहराम, 41 बॉल पर जड़ा शतक, लगाए 17 छक्के, 6 चौके

6,6,6,6,6,6,6..... Virat Kohli के बचपन के दोस्त का कोहराम, 41 बॉल पर जड़ा शतक, लगाए 17 छक्के, 6 चौके Photograph: (Google Images)

विराट कोहली (Virat Kohli) आज दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व के हर कोने में मुश्किल टीम के खिलाफ रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा किंग कोहली घरेलू क्रिकेट में भी एक बाद एक धमाकेदार पारिया खेली. लेकिन, उनके एक बचपन के दोस्त ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया. मानो विराट के दोस्त में उनकी आत्म आ गई. उन्होंने सामने टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इतना ही किंग कोहली के दोस्त में घरेलू क्रिकेट में एक पारी मे सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में, 

Virat Kohli के बचपन के दोस्त ने 41 गेंदों पर जड़ा शतक

Virat Kohli के बचपन के दोस्त ने 41 गेंदों पर जड़ा शतक
Virat Kohli के बचपन के दोस्त ने 41 गेंदों पर जड़ा शतक Photograph: ( Google Image )

विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के काफी रन बनाए हैं, आज भी उसी टीम के लिए खेलते हैं. लेकिन, उनके बचपन के दोस्त पुनीत बिष्ट ने दिल्ली छोड़ मेघालय की टीम का दामन थाम लिया. बता दें कि विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली के निधन के बाद, पुनीत बिष्ट के साथ विराट ने रणजी ट्रॉफ़ी मैच में बल्लेबाज़ी की थी. दोनों के बीच काफी पुरानी दोस्ती है.

लेकिन, पुनीत बिष्ट उन दिनों सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में असम के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेली थी. बता दें कि साल 2021 की बात है. जब मेघालय और असम की टीमें आमने सामने थी. उस मुकाबले में मेघालय के लिए कप्तानी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के दोस्त पुनीत बिष्ट ने 41 गेंदों में तूफानी पारी खेली. वह इस मैच में आउट नहीं हुए. बल्किन 51 गेंदों में 146 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरन बिष्ट के बल्ले से  6 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. 

Punit Bisht
Punit Bisht Photograph: ( Google Image )

पुनीत बिष्ट अपने दोस्त की तरह नहीं बन सके इंटरनेशनल प्लेयर 

विराट कोहली (Virat Kohli) की घरेलू टीम दिल्ली से खेलने वाले पुनीत बिष्ट (Punit Bisht) घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं. जिनकी 145 पारियों में करीब 39 की औसते से 5231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 23 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि लिस्ट ए में भी इ्तने ही मुकाबले खेले हैं.जिसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2924 रन बनाए. लेकिन, उन्हें विराट कोहली की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 17 साल क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़े:  4,4,4,4,6,6...., रोहित-यशस्वी रणजी में हुए फ्लॉप, तो शार्दुल ठाकुर बने संकटमोचक, धुंआधार बल्लेबाजी कर शतक जड़ने से चूके

Virat Kohli Ranji trophy