न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने बताया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल जीतने के हैं कितने चांस

Published - 07 Apr 2021, 11:58 AM

IPL 2021: इस आईपीएल सीजन में ये होंगे सभी 8 टीमों के उपकप्तान, कुछ नाम चौकाने वाले

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। जबकि टीम में अक्सर बड़े-बड़े खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन इस सीजन एक ओर टीम खिताबी जीत की तैयारी कर रही है, तो वहीं मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके जिमी नीशम ने इस सीजन भी खिताबी जीत ना दर्ज कर पाने की भविष्यवाणी की है। ये बात उन्होंने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा है।

RCB इस बार भी नहीं जीत सकेगी टूर्नामेंट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब तक पिछले 13 सीजनों से लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा है, लेकिन एक भी खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं बैंगलोर आधारित फ्रेंचाइजी इस सीजन खिताबी जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच मुंबई इंडियंस में शामिल हो चुके जिमी नीशम ने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुए ये कहा है कि आरसीबी इस बार भी खिताब नहीं जीत सकेगी।

दरअसल, एक यूजर ने जिमी नीशम से पूछा कि, "आपके हिसाब से आरसीबी के इस सीजन खिताब जीतने के कितने चांसेस हैं।" इसपर खिलाड़ी ने जवाब देते हुए लिखा- "मेरे हिसाब से तो जीरो चांसेस हैं।"

खिताबी जीत की दावेदार दिख रही है RCB

RCB

आईपीएल 2020 विराट की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन रहा था। टीम ने तीन साल बाद प्लेऑफ का सफर तय किया था। हां, भले ही वह खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन इस बार RCB खिताबी जीत दर्ज करने की दावेदार नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब टीम को देवदत्त पडिक्कल के रुप में कमाल का सलामी बल्लेबाज मिल गया है।

उनके साथ विराट कोहली यदि ओपनिंग करते हैं, तो ये फ्रेंचाइजी के लिए मजबूत पहलू होगा। मगर टीम की एक कमजोरी डेथ ओवर गेंदबाज की है। जिसके लिए टीम में काइली जैमिसन को जोड़ा है, मगर अब जैमिसन भारतीय पिच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Tagged:

विराट कोहली मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर