Yuzvendra Chahal

किकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का शेड्यूल जारी हो चुका है। जी हां, इस शेड्यूल के आने के बाद से फैंस काफी खुश हैं और चारों ओर IPLकी ही बातें हो रही हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। तो आइए आपको टूर्नामेंट से पहले आरसीबी का पूरा शेड्यूल बताते हैं।

IPL 2020 में प्ले ऑफ तक पहुंची थी आरसीबी

IPL

आईपीएल 2020 का सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी शानदार था। जी हां, पिछले सीजन टीम ने 3 सालों के बाद प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि फ्रेंचाइजी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मगर अब आईपीएल जबकि भारत में लौट आया है, तो एक बार फिर फ्रेंचाइजी अच्छा प्रदर्शन कर, प्ले ऑफ में पहुंचने के साथ-साथ ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

ऑक्शन के बाद पहले से मजबूत हो गई आरसीबी

IPL 2021 के लिए ऑक्शन चेन्नई में 18 फरवरी को हुआ। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों की तरह आरसीबी ने भी अपनी टीम को आगामी सीजन के लिए तैयार करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई। ऑक्शन में टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

टीम ने अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी दूर करते हुए किवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को खरीदकर शामिल किया। फ्रेंचाइजी उम्मीद करेगी की काइली उनके लिए डेथ ओवर्स में किफायती और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर सकें। तो वहीं फ्रेंचाइजी ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई ग्लेन मैक्सवेल पर।

मुंबई के साथ होगा पहला मैच

IPL

वैसे तो अमूमन देखा जाता रहा है कि पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के साथ अपकमिंग IPL सीजन की शुरुआत होती है। लेकिन इस बात टूर्नामेंट का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी। पहला मुकाबला 9 अप्रैल को एम चिदंबरम स्टेडियम में (चेन्नई) खेला जाएगा।

फुल स्क्वाड –विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई डेनियल सैम्स, हर्षत पटेल।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, 9 अप्रैल को बोल्ड आर्मी खेलेगी पहला मुकाबला IPL 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, 9 अप्रैल को बोल्ड आर्मी खेलेगी पहला मुकाबला