RCB की अक्ल पर पड़ गए क्या पत्थर, मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को रिलीज कर की सबसे बड़ी बेवकूफी
Published - 01 Nov 2024, 05:21 AM

आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की तरफ से रीटेन किए हुए खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। अभी भी अपना पहला आईपीएल खिताब तलाश रही आरसीबी (RCB) की टीम ने नए सीजन केलिए केवल 3 खिलाड़ियों को ही रीटेन किया है।
विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रीटेन करने वाली आरसीबी एक ऐसे खिलाड़ी को रीटेन करने से चूक गई जो कि पूरी टीम तो अकेले ही दम पर मैच जिताने का दम रखता था। पिछले सीजन में भी इस खिलाड़ी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी (RCB) को कई मैचों में जीत दिलाई थी। लेकिन इस बार उस खिलाड़ी को रीटेन ना कर के आरसीबी से गलती तो नहीं हो गई…
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान
RCB ने नहीं किया विल जैक्स को रीटेन
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी (RCB) की तरफ से तीन खिलाड़ियों को ही रीटेन किया गया है। लेकिन पिछले सीजन में टीम के लिए बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज विल जैक्स को रीटेन नहीं किया है। हर किसी को उम्मीद थी कि आरसीबी की टीम विल जैक्स को रीटेन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। विल जैक्स ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 8 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा था। अगर इस सीजन में भी वो टीम के साथ जुड़े रहते तो टीम को मजबूती देने का काम करते लेकिन शायद टीम मैनेजमेंट का इस बार मन कुछ और ही है।
RCB ने तीन खिलाड़ियों को किया रीटेन
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है। सबसे पहले नंबर पर विराट कोहली फिर रजत पाटीदार और यश दयाल को रीटेन किया गया है। विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ में टीम में रीटेन करने का फैसला किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल, फॉफ डू प्लेसिस, कैमरून ग्रीन और मोहम्मद सिराज जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को आरसीबी (RCB) टीम ने रीटेन नहीं करने का मन बनाया है।
पहले खिताब की तलाश में RCB
आरसीबी (RCB) की टीम साल 2025 में होने वाले आईपीएल को लेकर नई रणनीति के साथ उतरने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को रीटेन ना करने का मन बनाया है तो ऑक्शन के लिए टीम के पास पर्स में अभी भी 83 करोड़ रुपये बने हुए हैं। रीटेंशन में टीम मैनेजमेंट ने केवल 37 करोड़ ही खर्च किए हैं। लेकिन क्या इस बार आरसीबी की टीम खिताब जीतने में तामयाब हो पाएगी या नहीं ये तो उनका प्रदर्शन ही बता पाएगा।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 मेगा ऑक्शन 110 करोड़ की सबसे बड़ी रकम लेकर उतरेगी ये फ्रेंचाइजी, बाकी रिटेंशन में ही लुट गई 9 टीमें
Tagged:
IPL 2025 Will Jacks Virat Kohli RCB