RCB: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला गया. जिसमें राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया और 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरआर को महज़ 158 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा आरआर ने 18.1 ओवर में ही कर लिया.
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही और क्वालीफायर 2 में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हालांकि इस मैच में आरसीबी ने काफी साधारण क्रिकेट खेला.
वह इस मैच में काफी फींके नज़र आए. वहीं टीम से दूसरे क्वालीफायर में कुछ बड़ी गलतियां भी हुई जिसका नतीजा टीम के लिए काफी दर्दनाक रहा. तो आइये ऐसे में जानते हैं मैच के दौरान आरसीबी द्वारा की गई 3 ऐसी बड़ी गलतियों के बारे में जिसके चलते उनके हाथ से यह महत्वपूर्ण मैच निकल गया.
1) खराब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाज़ी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. सिवाए रजत पाटीदार के किसी खिलाड़ी ने ज़िम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी नहीं की. जिसके चलते टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं लगा पाई.
विराट कोहली, फाफ डुप्लिसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे सितारों ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा निराश किया. आरसीबी (RCB) की पूरी बैटिंग लाइन अप इस सीज़न इन चारों खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी.
लेकिन आरआर के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी नहीं की और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं शाहबाज़ अहमद, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल भी अच्छी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनका बल्ला भी आरआर के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा.
2) पॉवरप्ले में खराब गेंदबाज़ी
सबको उम्मीद थी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कम स्कोर लगाने के बावजूद पॉवरप्ले में कुछ विकेट चटकाकर राजस्थान पर दबाव बनाएगी. लेकिन मैच में पॉवरप्ले ही वो समय था जहां आरआर ने पूरी तरह से मैच का मोमेंटम अपनी ओर शिफ्ट कर लिया था.
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को तूफानी स्टार्ट दिलवाई. वहीं आरसीबी के गेंदबाज़ों ने काफी खराब गेंदबाज़ी की और जमकर रन लुटाए. आरसीबी (RCB) के गेंदबाज़ों ने पॉवरप्ले में 67 रन देकर महज़ 1 विकेट चटकाया था. आरसीबी के मुख्य गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शुरुआती 6 ओवरों में 2 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 31 रन खाए थे.
पॉवरप्ले में ही आरसीबी इतना पिछड़ गई थी कि वह कमबैक ही नहीं कर पाए. देखा जाए तो आरसीबी शुरुआती 6 ओवरों में ही मैच गंवा बैठी. हालांकि जोश हेज़लवुड और वानिन्दु ने मैच में वापसी करवाने की टीम को पूरी कोशिश की. लेकिन पॉवरप्ले में हुई गलती से यह दोनों स्टार गेंदबाज़ भी टीम को कमबैक नहीं करवा पाए.
3) खराब फील्डिंग
जिस तरह से एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब फील्डिंग करके मैच गंवाया था, उसी तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब फील्डिंग करके मैच गंवाया है.
आरआर की पारी के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान में मिसफील्डिंग की. वहीं विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने भी जोस बटलर का एक आसान सा कैच छोड़ा. अगर डीके वो कैच लपकते तो शायद आरसीबी के पास कमबैक करने का एक चांस होता.
जिस समय कार्तिक ने उनका कैच छोड़ा उस समय बटलर 50 से ऊपर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन जीवनदान मिलने के बाद बटलर ने और तेज़ी से रन बनाए और इस साल आईपीएल का अपना चौथा शतक भी जड़ गए.