RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को शुरू होने में कुछ ही महीनों का इंतजार बचा हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक बार फिर दुनिया के क्रिकेट सितार धूम-धड़ाका करते दिखाई देंगे। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फैंस के लिए उनका 11 करोड़ी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में लौट आया है। भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह बल्ले से कहर बरपा रहे हैं, जिसके बाद गेंदबाज भी इस विस्फोटक बल्लेबाज से भीख मांग रहे हैं। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 132 रन की आतिशी पारी खेल डाली।
RCB के खिलाड़ी ने खेली कप्तानी पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रनों की बारिश करने वाले RCB प्लेयर रजत पाटीदार का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की कप्तानी कर रहे पाटीदार विजय हजारे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पाटीदार ने बंगाल के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 132 रन की कप्तानी पारी खेली। पाटीदार ने 132 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए 137 गेंदों का सामना किया था। इसमें उन्होंने 8 चौके और एक लंबा छक्का जड़ा था। उनकी इस कप्तानी पारी के दम पर मध्यप्रदेश ने बंगाल को 6 विकेट से रौंद दिया।
आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं पाटीदार
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार रजत पाटीदार सबसे बड़े फैन बेस वाली फ्रेंचाईजी आरसीबी (RCB) की कप्तानी संभाल सकते हैं। अगर विराट कोहली दोबारा आरसीबी के कप्तान बनने से इंकार करते हैं तो ऐसे में पाटीदार ही उनके बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं।
उनका हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। SMAT 2024 में पाटीदार ने 10 मैचों की 9 पारियों में 186.08 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 428 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 61.14 का था तो उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं। जबकि पाटीदार विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले 6 मैचों में 56.50 की औसत के साथ 226 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पैट कमिंस ने कर दिया विराट कोहली पर बड़ा खुलासा, बोले- 'ये उनका आखिरी टेस्ट था हमें इसका दुख होगा...'