डूबता करियर बचाने के लिए रवींद्र जडेजा ने चला ये दांव, 36 की उम्र में करने वाले हैं ये काम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबले खेलते हुए वह बल्ले और गेंद दोनों से ही जलवा बिखरने में नाकाम रहे।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ravindra jadeja

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबले खेलते हुए वह बल्ले और गेंद दोनों से ही जलवा बिखरने में नाकाम रहे। इसके बाद से टीम में उनकी जगह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अब अपने डूबते करियर को बचाने के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा कदम उठाया है। 

अपने करियर बचाने के लिए रवींद्र जडेजा ने चली बड़ी चाल  

Ravindra Jadeja

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म माना जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबले खेलते हुए चार पारियों में वह सिर्फ चार विकेट ही झटक सके। जबकि बल्ले से चार पारियों में उनके बल्ले से पांच पारियों में 135 रन निकले। इस प्रदर्शन के बाद से ही रवींद्र जडेजा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी। ऐसे में अपना डूबता हुआ करियर बचाने के लिए उन्होंने बड़ा फैसला किया। 

उठाया यह बड़ा कदम 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है। स्टारस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और सौराष्ट्र टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रख  सकते हैं। साल 2018-19 के बाद से ही वह प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। 23 दिसंबर को राजकोट में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस मैच का हिस्सा होंगे। इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी इस भिड़ंत में नजर आ सकते हैं। 

BCCI ने जारी किया था आदेश

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद  बीसीसीआई ने यह नियम लागू किया था कि वार्षिक अनुबंध के तहत आने वाले खिलाड़ियों को अपने खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसलिए अपनी फॉर्म में सुधार के लिए स्टार क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपनी घरेलू टीम मुंबई के साथ वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाज का अभ्यास कर रहे हैं थे।  

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट की सैलरी में होने वाली है भारी कटौती, बैठे बिठाये इतने पैसों का होगा नुकसान

यह भी पढ़ें: सचिन या धोनी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिली थी भारत की पहली T20 कैप, आज टीम इंडिया पर चलाता है हुक्म

ravindra jadeja Ranji trophy