खतरे में आया Ravindra Jadeja का करियर, इस वजह से जल्द लेना पड़ेगा संन्यास

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। लेकिन अब उनको मजबूरन संन्यास का ऐलान करना...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी हमेशा टीम के लिए फायदेमंद साबित हुई है। लेकिन अब उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में अब उनके संन्यास की उम्मीद की जा रही है। 

खतरे में पड़ी रवींद्र जडेजा की जगह!

खतरे में पड़ी रवींद्र जडेजा की जगह!

रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक हैं। उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों में होती है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी जड्डू अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बेंगलुरु टेस्ट में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से संघर्ष किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रवींद्र जडेजा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होना पड़ सकता है ड्रॉप 

न्यूजीलैंड के खिलाफ होना पड़ सकता है ड्रॉप 

भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल कर रवींद्र जडेजा की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्हें जड्डू के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी में दबाव की परिस्थितियों में घातक गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।

हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में दिल्ली के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी कर हर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मैच में उनके बल्ले से 269 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 152 रन बनाए। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। 

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!

अगर इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर अपने प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब होते हैं तो रवींद्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट से पत्ता कट सकता है। टीम इंडिया मैनेजमेंट उनसे पहले वॉशिंगटन सुंदर को तवज्जो देना चाहेंगे। ऐसे में जड्डू के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा। बता दें कि उन्होंने (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए 75 टेस्ट मैच में 3135 रन बनाए और 306 विकेट झटकी। जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने चार मैच में 66.25 की औसत से 265 रन जड़ने के साथ-साथ 6 विकेट ली। 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने चोट लगने के बाद भी उड़ाई न्यूजीलैंड की धज्जियां, फिफ्टी ठोक एक साथ बना डालें ये 5 बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: ''तुम्हारी घटिया सोच...'' Babar Azam के बचाव में उतरा उनका सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी, ट्रोल करने वालों को सुनाई खरी-खरी

ravindra jadeja Washington Sundar IND vs NZ