पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में साधारण बल्लेबाजी करने पर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को दूसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिया गया. ऐस पहली बार देखने को मिला है कि किंग बाबर को अहम सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया हो.
दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान ने 1338 दिनों के बाद बाबर की गैर मौजूदगी में टेस्ट में जीत मिली. जिसके बाद बाबर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कहीं गई. उन्हें पनौती तक बता दिया गया. लेकिन, अब उनकी आलोचना करने वाले पाक खिलाड़ी ने बाबर का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है. जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Babar Azam के बचाव में उतरा ये पाक खिलाड़ी
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 152 रनों पर जीत मिलने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. किंग बाबर को काफी बुरा-भला कहा गया. लेकिन, उनके बचाव में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बाबर आजम के बचाव में एक्स पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने बाबर को ट्रोल करने वालो की क्लास लगाई है. उन्होंने लिखा,
''यार कृपया यहाँ घटिया सोच ख़त्म करो कि बाबर आजम टीम में नहीं था या वो खिलाड़ी नहीं था तो टीम जीत गई. हम बेहतर योजना बना रहे हैं और खेल में होम एडवांटेज लिया और जीत गए, कृपया व्यक्तिगत ना हो अपने खिलाड़ी के साथ हां प्रदर्शन आधार पर बात करें. लेकिन, कृपया किसी को लेकर व्यक्तिगत ना हो.''
Yar pls yeah ghatia soch khatam karo k babar team me ni tha ya woh player ni tha to team jeet gayi .hum better planning k sath khaile home advantage liya or jeet gaye. pls personal na hn apne player's k sath yes performance base ap bat Karen but pls personal na hn.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 18, 2024
बाबर के मोहम्मद आमिर सबसे बड़े विरोधी रहे हैं
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाक टीम में जगह नहीं मिलने पर बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर आलोचना की है. उन्होंने बाबर की खराब परफॉर्म में टीवी शो में जमकर मुख़ालिफ़त की है. मगर, उनके सुर एक दम से बदल गए हैं. बाबर के प्रति आमिर के बदल- बदले सुर फैंस को रास नहीं आ रहे हैं.
इस वजह से निशाने पर आए बाबर आजम
बाबर आजम (Babar Azam) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर हुई हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला लंबे समय से शांत हैं.
पिछली 8 पारियों में शतक छोड़ ही दीजिए बाबर ने अर्धशतक नहीं लगाया है. वहीं टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में भी उनकी कप्तानी में पाक टीम को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने खेला ऐसा शॉट, घास को चीरती हुई बाउंड्री पर पहुंची गेंद, फैंस बोले- "बाबर को तो..."