Virat Kohli: टीम इंडिया पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 46 रनों पर आल आउट हो गई थी. लेकिन, दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया. न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने दूसरी दिन 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं. भारत टेस्ट में करीब 5 की इकोनॉमी से रन बनाए हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई. तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप भी हुई. इस दौरान विराट ने शानदार कवर ड्राइव भी लगाया. जिसका वीडियो देख तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को ट्रोल कर दिया।
Virat Kohli ने लगाया क्लासिक 'कवर ड्राइव'
विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन, दूसरी पारी में जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी को तीसरे स्थान पर किंग कोहली बैटिंग करने के लिए आए. इस दौरान विराट ने अपना खाता खोलने के लिए 7 गेंदों का समय जरूर लिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो रफ्तार पकड़ी तो मात्र 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
इस दौरान कोहली ने 24 ओवर की पहली गेंद पर शानदार कवर ड्राइल लगाया. इंग्लिश गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के भी कोहली का मुंह ताकते रह गए. क्योंकि विराट के इस शॉट्स को आप जीतने बार देखो उतनी बार सिर्फ निहारते ही रह जाएंगे.
फैंस ने बाबर आजम को किया ट्रोल
क्रिकेट की दुनिया में एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) में कौन सा खिलाड़ी सबसे अच्छा कवर ड्राइव खेलता है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही लाजवाब कवर ड्राइव लगाया तो इसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई कि बाबर आजम कभी ऐसा शॉट्स नहीं खेल पाएंगे.
एक यूजर ने बाबर आजम को ट्रोल करते हुए लिखा, ''बाबर आजम कभी सपने में ऐसा शॉट नहीं खेल सकते हैं''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''कड़क और लाजवाब शॉट...किंग कोहली''. फैंस विराट के इस कवर ड्राइव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसका अंदाजा आप रिएक्शन देखकर तो लगा ही सकते हैं.
यहां देखे वीडियो...
THE KING KOHLI COVER DRIVE. 🥶🐐 pic.twitter.com/FmHdfkaWXy
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2024
यह भी पढ़े: Team India के इस बल्लेबाज में खत्म हो चुकी है रन बनाने की भूख, पिछले 15 महीने से नहीं ठोका है एक भी शतक