Rishabh Pant ने दूसरी पारी में ठोकी फिफ्टी
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे विकेट के रूप में आखिरी सेशन की आखिरी बॉल पर विराट कोहली का विकेट गंवाया. तीसरे दिन चौथे स्थान पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच 4 चौथे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है. जिसमें ऋषभ पंत ने 53 रनों का योगदान दिया हैं. पंत नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. यह उनके टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक है.
ये 5 बड़े रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने किए अपना नाम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने की अर्धशकीय पारी के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है. वहीं दूसरी ओर पंत ने इस पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे तेज 500 रन पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा 1 हजार करने वाले कीपर भी बन गए हैं. वहीं पंत ने भारत के लिए टेस्ट में बतौर कीपर 1500, 2000, और 2500 रन भी सबसे तेज बनाए हैं.
Fastest Indian Wicketkeeper to reach in Test Cricket:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 19, 2024
500 runs - Rishabh Pant.
1000 runs - Rishabh Pant.
1500 runs - Rishabh Pant.
2000 runs - Rishabh Pant.
2500 runs - Rishabh Pant.
- THE DOMINATION OF PANT..!!!! 🥶 pic.twitter.com/JUeura1VOo